उत्तर प्रदेश

कानूनी अधिकार संगठन द्वारा किया गया समाधान शिविर का आयोजन

Special Coverage News
20 May 2019 10:15 AM GMT
कानूनी अधिकार संगठन द्वारा किया गया समाधान शिविर का आयोजन
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। भारत एक विकासशील देश है।भारत में रहने वाले बहुत सारे नागरिकों को अपने कानूनी अधिकार के बारे मैं जानकारी भी नहीं है।जिसकी वजह से हमारे अधिकारों से हमें वंचित रखा जाता।इसी वजह से हम लोग भ्रष्टाचार और धोखेबाजी का शिकार हो जाते हैं।इसी विषय पर

लेकर सेक्टर 71 के शिव शक्ति अपार्टमेंट में कानूनी अधिकार संगठन द्वारा एक निशुल्क कानूनी समस्या एवं समाधान शिविर का आयोजन किया।कार्यक्रम का नेतव्य अधिवक्ता रणपाल अवाना व संचालन अजय शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अभिवक्ता रीना रॉय एवं कानून के विशेषज्ञों ने शिरकत की।इस शिविर का मुख्य उद्देश लोगों को जानकारी देना कि एफआईआर क्या है और इसको कैसे लिखवाए,सूचना के अधिकार से कैसे जानकारी प्राप्त करे,शिक्षा का अधिकार,उपभोक्ता अधिकार क्या है।कार्यक्रम की शुरुवात में सी बी सक्सेना ने विस्तार से एफआई आर के बारे में जानकारी दी एवं शिविर में उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब दिए और उनको निशुल्क सलाह दी।उसके बाद आरटीआई एक्सपर्ट सत्येंद्र ने आरटीआई के विषय पर अपने विचार विस्तार से रखें एवं इसके बारे में लोगों को जानकारी दी कि यह कैसे काम करती है और यह कैसे व्यक्ति का एक मौलिक अधिकार है।


शिविर में आए हुए एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ अधिकारी आरटीआई का उल्लंघन कर रहे हैं और सही जवाब नहीं देते हैं जिसके लिए वे अपने ऊपर जुर्माना तक सहन करने के लिए तैयार है क्योंकि वह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।शिक्षा के विषय में एडवोकेट नीतू वर्मा ने बताया कि स्कूल की मनमानी कैसे रोकी जा सकती है।उपभोक्ता संबंधी मामलों में सुनील कुमार शर्मा ने अपने विचार रखते हुये बताते कि लोगों के उदासीन रहने से उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है या फिर उनको कानून की जानकारी नहीं होती।इसलिए उन्हें पहले कानून की जानकारी ले लेनी चाहिए जिससे कि उनके साथ धोखाधड़ी ना हो।


कार्यक्रम के अंत में गौरव यादव एवं कैलाश शाह ने सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में अधिवक्ता रणपाल अवाना, अधिवक्ता रीना रॉय,अधिवक्ता सीबी सक्सेना,आरटीआई एक्सपर्ट सत्येंद्र,उपभोक्ता एक्सपर्ट सुनील कुमार शर्मा, मीडिया एक्सपर्ट अजय शर्मा, समाजसेवी अमित सचिन दुबे, विक्रम सेठी,समाजसेवी रामशरण शर्मा, कैलाश शाह एवं गौरव यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story