नोएडा में ज्वेलर पर हुये जानलेवा हमले ने पकड़ा तूल, काग्रेंस व नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ता बैठे धरने पर

नोएडा।नोएडा सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नोएडा में जब से कमिशनरी बनी है तब से पुलिस का अपराधियों पर से खोप लगता है खत्म सा हो गया है।जिसका जीत जागता उदाहरण कल सैक्टर 12 में पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े ज्वेलर की दुकान पर दुकान मालिक को गोलीमार दुकान लूट कर डैकतों का भागना है।ऐसा कहना है काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में डीसीपी आफिस सैक्टर 6 में मिला तथा एक ज्ञापन सौंपकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है।
शाहबुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार से घटना घट जाना, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।सारे व्यापारियों एवं निवासियों में भय व्याप्त है। नोयडा कांग्रेस कमेटी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है तथा बाकी सैक्टरों में भी व्यपारियो एवं नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं इस घटना का खुलासा नहीं होता है तथा कानून व्यवस्था नहीं सुधरती है तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सैक्टर 6 में किसानों के साथ धरने पर बैठ कर कांग्रेस का समर्थन दिया।
आज के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष शाहबुद्दीन,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, जिला युवक अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,राजेंद्र अवाना, फिरे सिंह नागर, ललित अवाना, सत्येंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी, यतेंद्र शर्मा, ऋषि गौतम, सविंदर यादव, विक्रम सेठी, मधुराज, डॉ सीमा, मोहम्मद गुड्डू, रिजवान चौधरी, अली मोहम्मद, समीर, अंजार, आशुतोष पडरु, परवेज, सुमित जाटव, अशफाक बाबू सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
वही दूसरी तरफ इस मामले में नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नोएडा के विभिन्न मार्केट के व्यापारियों ने धरना देकर विरोध जताया मौके पर एसीपी श्री राजेश जी ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर हम अपराधियों को पकड़ लेंगे और इसका पर्दाफाश करेंगे।पुलिस ने लोगों से सहयोग मांगता हुये धरना को फिलहाल स्थगित करने की अपील की।सभी व्यापारियों ने एसीपी साहब को संडे तक का समय दिया अगर संडे में पर्दाफाश नहीं होता है अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो सोमवार से एक नई रणनीति बनाकर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी।इस मौके पर चेयरमैन ओमवीर सिंह अवाना, अध्यक्ष जगबीर सिंह नागर,महासचिव अरुण शर्मा,कोषाध्यक्ष विनोद भड़ाना,संरक्षक चौधरी वेदपाल एवं चौधरी जोगिंदर सिंह,अरविंद चौहान मुख्तियार प्रजापति संदीप अग्रवाल रमेश चौरसिया एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विभिन्न मार्केट के सैकड़ों दुकानदार मौजूद थे।