नोएडा

ऑनलाइन ऑर्डर पर फर्जी सामान भेजने वाले किये गिरफ्तार, एक लाख पेंसठ हजार शर्टों समेत शक्ति वर्धक दवाईयां बरामद

Special Coverage News
8 Nov 2019 1:45 AM GMT
ऑनलाइन ऑर्डर पर फर्जी सामान भेजने वाले किये गिरफ्तार, एक लाख पेंसठ हजार शर्टों समेत  शक्ति वर्धक दवाईयां बरामद
x

नोएडा। अपराध व अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के तेज तर्रार व कर्मठ एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा निरंतर नये अभियान चलाये जा रहे है।जिसमें पुलिस को नई नई सफलताए मिल रही है।इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने ऐसे तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है जो शहर में चारी,लूट व धिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।एसएसपी वैभव कृष्ण के आदेश पर जिले में अपराध को कम करने के उपदेश से हर थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।



इसी क्रम में रात्रि मे जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस की स्टार वन टीम ने निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व मे थाना सेक्टर 24 पुलिस के साथ आॅनलाइन आॅर्डर पर ग्राहको को नकली माल बेचने वाले दो अभियुक्तो को सेक्टर 11 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा थाना सैक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 11 मे क्रियेटिव क्राफ्टस नाम से एक कम्पनी का आॅफिस खोल रखा था। अभियुक्त फेसबुक एवं टिकटाॅक पर आॅनलाइन विज्ञापन देकर कुटोन्स कम्पनी की शर्ट को 999 रूपये मे बेचने का विज्ञापन देते थे तथा ग्राहको को कुटोन्स कम्पनी के नाम पर नकली शर्ट भेजते थे। अभियुक्तो के सेक्टर 11 स्थित आॅफिस से 9 लैपटाॅप, 1 हार्ड डिस्क, 1 सीपीयू, 1 टीएफटी, 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया।



इन्ही अभियुक्तो की निशानदेही पर थाना सेक्टर 20 पुलिस को साथ लेकर थाना सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 7 के एक गोदाम से लगभग 1 लाख 50 हजार शर्ट पैकशुदा, लगभग 15 हजार शर्ट खुली हुई व पैकिंग का सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तो द्वारा मोटापा कम करने एवं शक्ति वर्धक दवाईयो को भी आॅन लाइन बेचा जा रहा था, जोकि काफी मात्रा मे बरामद हुई है। बरामद दवाईयो के नमूने लेने के लिये ड्रग इन्सपेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया जिनके द्वारा दवाओ के नमूने लिये गये। सिटी मजिस्ट्रेट को बरामदगी की सूचना दी गयी जिनके द्वारा आकर गोदाम को सील किया गया है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story