वकील पर लगाया महिला पुलिसकर्मी ने बलात्कार का आरोप

नोएडा : अपराध पर लगातार लगाम लगाने वाली पुलिस के साथ ही एक ऐसी घटना हो गयी जिसकी उम्मीद बहुत ही कम होती है।ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरठ के रहने वाले एक वकील के खिलाफ कथित रूप से बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना बीटा-दो में बीती रात को एक महिला पुलिसकर्मी प्रिया (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरठ के रहने वाले अधिवक्ता ललित पराशर ने ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर पर आकर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार पुलिस में नौकरी लगने से पूर्व पीड़िता जमीन के विवाद को लेकर पैरवी के लिए उक्त वकील के पास जाती थी। बाद में वह पुलिस में भर्ती हो गई। मामला गंभीर होने पर इसी तुरंत जांच की जा रही है।