नोएडा

ग्रेटर नोएडा: चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Arun Mishra
24 Sep 2018 1:03 PM GMT
ग्रेटर नोएडा: चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
x
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एसएसपी अजय पाल शर्मा, पूर्व डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, श्री सारनाथ गांगुली, मेजर राजपाल रहे।

ग्रेटर नोएडा : आज आईबीआई कॉलेज ऑटोडोरियम नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में चौधरी सुखबीर शिक्षा समिति के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का संचालन विजेंदर सिंह आर्य व आलोक नागर ने किया व अध्यक्षता पूर्व जज श्री जयप्रकाश नागर ने की।

इस मौके पर ब्रिजेश भाटी ऐच्छर ने बताया की समारोह में शिक्षा, खेल, कला, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता, सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं व समाज को नई दिशा व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया।

प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एसएसपी अजय पाल शर्मा, पूर्व डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, श्री सारनाथ गांगुली, मेजर राजपाल रहे।

समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष जतन सिंह भाटी व महासचिव आलोक नागर ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा व पूर्व डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि सभी प्रतिभाओं ने अपने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है प्रतिभाओं से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए समय बदल रहा है बेटों की तरह बेटियों को भी समाज में सम्मान अधिकार शिक्षा देनी होगी तभी समाज आगे बढ़ेगा। पूर्व जज जय प्रकाश नागर ने भी प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।

समिति के संस्थापक जतन भाटी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से लगातार समिति द्वारा जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है आगे भी इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहेगा। आलोक नागर ने बताया कि इस बार कक्षा 10 यूपी बोर्ड में प्रथम रोहन सैनी, द्वित्तीय स्थान पर तनु तिवारी, तृतीय स्थान पर रही भावना सैनी, कक्षा 12 में फर्स्ट कुमारी प्रियंका सेकंड कुमारी अंजली कक्षा 10 में मनीष भारती सेकेंड पावर भारती तृतीय स्थान पर श्वेता शर्मा कक्षा 12 सीबीएसई फर्स्ट रानी सिंह सेकंड हषर्वर्धन अभिनव चौधरी, काफी बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर चौधरी सुखबीर प्रधान, बृजेश भाटी, गजराज सिंह नागर, सतीश नंबरदार, राजू भाटी पाली, सेंकी भाटी चिटेहरा, जोगिंदर सिंह अवाना, श्यामवीर प्रधान कटेहरा, ओमपाल भाटी, नवीन भाटी, प्रवीण भारतीय, संदीप भाटी जय हो, शिवम शर्मा उड़ान एक पहल, इकलाख अब्बासी, सुरेंद्र, धर्मेंद्र भगत जी, मनीष भाटी बीडीसी, लोकेश भाटी एडवोकेट, जीतू गुर्जर, राकेश नागर, मनीष खारी, आजाद अधाना, संदीप चंदीला, प्रदीप भाटी, महेश भाटी, बबिता नागर, योगेश भाटी पल्ला, राहुल भाटी आढ़ती, अनिल कसाना, सोनू कसाना , हरेंद्र नागर, कृष्ण नगर, नरेंद्र भाटी, एडवोकेट दिनेश अवाना, योगेश भाटी, गौतम अवाना, मटरू नागर, रमेश कसाना, प्रताप नागर काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Next Story