नोएडा

नोएडा : शाहबेरी प्रकरण से सम्बन्धित आरोपी को बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार

Special Coverage News
26 Nov 2019 12:13 PM GMT
नोएडा  : शाहबेरी प्रकरण से सम्बन्धित आरोपी को बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार
x

ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने मंगलवार को शाहबेरी प्रकरण से सम्बन्धित बिल्डर उस्मान मौहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी वैभव कृष्ण की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है.

मिली जानकारी के मुतबिक शाहबेरी प्रकरण से सम्बन्धित बिल्डर उस्मान मौहम्मद कुरैशी पुत्र रहमान कुरैशी निवासी एफ-5 प्रथम फ्लोर ठोकर नम्बर मेन कालिंदी कुंज रोड अबुल फजल इंकलेव जामियनगर थाना जामियानगर दिल्ली वर्तमान पता निवासी टी 207 आम्रपाली सिलीकान सिटी सेक्टर 75 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया.

थाना प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि अभियुक्त शाहबेरी प्रकरण से सम्बन्धित मुकदमा और 7 सीएलए एक्ट के तहत वांछित चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त बिल्डर द्वारा ग्रेटर नोएडा ओद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम शाहबेरी में बिना प्राधिकरण की अनुमति बिना व भवन नियमावली के सभी नियमो के विपरीत खसरा नम्बर 118 अवैध फ्लैटो का निर्माण किया गया है. जिसमें विक्रेताओं को धोखे मे रखते हुये भवनों के सम्बन्ध मे सभी अहर्ताये पूर्ण बताकर रजिस्ट्री की गयी.

पूर्व में वर्ष 2018 मे बिल्डर उस्मान मौहम्मद कुरैशी उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 956/18 दर्ज किया जा चूका है व 7 सीएलए एक्ट की कार्यवाही की गयी थी. जिसमें अभियुक्त द्वाराउच्च न्यायालय इलाहाबाद से गिरफ्तारी स्थगन आदेश प्राप्त किया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story