नोएडा

नोएडा एसएसपी कृष्ण ने चलाया चक्र, नोएडा में अपराधियों में मचा हडकम्प, 48 घंटे में छः मुठभेड़ 9 अपराधी गिरफ्तार

Special Coverage News
2 Aug 2019 10:04 AM GMT
नोएडा एसएसपी कृष्ण ने चलाया चक्र, नोएडा में अपराधियों में मचा हडकम्प, 48 घंटे में छः मुठभेड़ 9 अपराधी  गिरफ्तार
x
नोएडा पुलिस पिछले अडतालीस घंटे में की छह मुठभेड़.

नोएडा : एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से अपना सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चला दिया। इस अभियान के तहत बीते 48 घंटे में जिले में छः मुठभेड़ हुई जिनमे 9 आरोपी गिरफ्तार किये गये। जिसमें सात गोली लगने से घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। इस बड़ी कार्यवाही से जिले के अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है।

मुठभेड़ - 1

थाना फेस-2 पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें दो बदमाश बागपत निवासी आकाश और उसका साथी करावलनगर दिल्ली निवासी रवि घायल हो गया । दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से देशी पिस्टल 32 बोर, तमंचा कुछ कारतूस, मोटर साइकिल, 1750 नकदी, बैग आदि बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इन बदमाशों ने 24 जुलाई को हत्या के इरादे से प्राॅपर्टी डीलर के आफिस में घुस के उसके कर्मचारी राजकुमार को गोली मार दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना फेज-2 पर अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया है।


मुठभेड़ - 2

दादरी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को दादरी रूपबास बाईपास पर मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत बदमाश आकाश पुत्र कांति प्रसाद निवासी मौहल्ला ठाकुरान कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को फरार होने के 16 घन्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ मे बदमाश आकाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा एवं तीन खोका बरामद किये है। गुरुवार दोपहर को आकाश पेशी के दौरान सूरजपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 27 जुलाई 2019 को लूट के मामले में दादरी पुलिस ने आकाश को जेल भेजा था। आकाश पर पूर्व में 17 मुकदमे लूट के दर्ज थे।एसएसपी गौतमबुद्धनगर वैभव कृष्ण ने वहीं इस मामले मे दो सिपाहियों कुंवर सिंह और राजवीर के विरूद्ध कस्टडी से बदमाश फरार हो जाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुठभेड़ - 3

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र मे स्टेडियम के पास जगत सिंह पुत्र स्व. खुशीराम निवासी झुंडपुरा सेक्टर 11 नोयडा की स्कूटी को अज्ञात बदमाशों द्वारा छीन लेने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा तत्काल बदमाशों की घेराबंदी की गई तथा बदमाशों का पीछा किया गया सैक्टर 54 के जंगल के पास बदमाशो द्वारा खुद को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायर किया गया जवावी फायरिंग में एक बदमाश बृजेश पुत्र श्यामलाल नि0 खण्डहार थाना जलालाबाद जिला शाॅहजहाॅपुर हाल पता दीपू का मकान थापर गेट खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है व एक अन्य बदमाश फरार हो गया फरार बदमाश की तलाश हेतु काम्बिंग कराई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस व 1 लूटी स्कूटी बरामद हुई है। अभियुक्त शातिर लुटेरा है इसके विरूद्ध जनपद के थाना सैक्टर 58, सैक्टर 49, सैक्टर 20, सैक्टर 24 पर लूट, स्नैचिंग आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त दिनांक 25.अप्रैल .2019 को ही जेल से छूटा है तथा इसके द्वारा फिर से घटनाए करना शुरू कर दिया गया है।

मुठभेड़ -4

सेक्टर-20 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान हरेन्द्र पाल उर्फ मनीष के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान हरेन्द्र का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

25 हजार रूपये का इनाम

पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, पिस्टल व कातूस बरामद किया है। बदमाश पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था और उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, गैंगस्टर आदि के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ - 5

थाना सेक्टर 39 पुलिस व स्टार 2 टीम की हाजीपुर के पास और और नोयडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस और स्टार 1 टीम की रैडिसन होटल के पास लूट करने आये बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के उपरांत पुलिस ने तीन बदमाशों राजू उर्फ राज ठाकुर निवासी सिवारा थाना कम्पिल जिला फर्रूखाबाद,पवन पुत्र सोहन सिंह निवासी नगली थाना वृंदावन जिला मथुरा,राकेश पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी पैगाव थाना शेरगढ जिला मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पहली मुठभेड़ मे अभियुक्त राजू उर्फ राज ठाकुर और दूसरी मुठभेड़ मे अभियुक्त राकेश गोली लगने से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पकड़े गये अभियुक्त राजू के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल देशी 32 बोर मय कारतूस खोखा एवं तीन कारतूस जिन्दा,दो तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय चार कारतूस जिन्दा एवं दो कारतूस खोका, 27 जुलाई 2019 को हुई लूट की घटना से सम्बन्धित एक लाख बाईस हजार रूपये, वादी का आधार कार्ड, लाल रंग का पर्स और एक अपाचे मोटरसाइकिल अपाचे नंबर यूपी16 एडब्लू 7285 बरामद की है।

गौरतलब है कि नोयडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस सलारपुर मे चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान जैसे ही सामने से आती हुई दो मोटरसाईकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। जिस पर दोनों मोटरसाईकिलों पर सवार व्यक्ति अलग-अलग दिशा मे पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे जिसमे अपाचे बाइक पर सवार बदमाशो को थाना सैक्टर 39 व स्टार 2 टीम द्वारा पीछा कर हाजीपुर के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त राजू उर्फ राज ठाकुर निवासी शिवहारा थाना कम्पिल जिला फरूखाबाद को गिरफ्तार किया गया। जो गोली लगने से घायल हो गया था। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक अन्य बदमाश पवन पुत्र सोहन सिंह निवासी नगली थाना वृंदावन जिला मथुरा मौके से फरार हो गया था। जिसको काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुठभेड़ - 6

पहली मुठभेड़ मे बचकर दूसरी दिशा मे भागे स्पलेण्डर मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य बदमाशों कि नाकाबन्दी हेतु वायरलेस पर तत्काल सूचना प्रसारित की गई। थाना सैक्टर 58 पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र मे नाकाबंदी की गयी।और रैडिसन होटल से पहले थाना सैक्टर 58 व स्टार 1 टीम द्वारा उक्त बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया। किन्तु बदमाश फायरिंग कर भागने लगे जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राकेश पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी पैगाव थाना शेरगढ जिला मथुरा गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग कराई जा रही है। अभियुक्त द्वारा थाना सैक्टर 58 क्षेत्र मे दिनांक 20 जून 2019 को किराना व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 58 पर मुकदमा अपराध संख्या 283/2019 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे लूट, स्नैचिंग आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story