नोएडा

नोएडा SSP वैभव कृष्ण ने किया सराहनीय काम, गलत साइड पर चलने वाली 4,750 वाहनों का किया चालान

Special Coverage News
8 July 2019 4:56 PM GMT
नोएडा SSP वैभव कृष्ण ने किया सराहनीय काम, गलत साइड पर चलने वाली 4,750 वाहनों का किया चालान
x

नोएडा: एसएसपी वैभव कृष्ण का ऑपरेशन क्लीन नोएडा बड़ी जोर शोर से चल रहा है. इसके तहत आज ऑपरेशन क्लीन 8 चलाया गया. जिसे दो शिफ्टों में चलाया गया. जिसमें कुल मिलाकर ऑपरेशन क्लीन 4,750 वाहन चालान और सीज किये गए. इन वाहनों में चार पहिया और दोपहिया वाहन थे जो अक्सर जल्दी के चलते रोंग साइड आकर सामने वाले के सामने भी समस्या खड़ी कर देते है. इस तरह गलत तरीके से चलने वाले वाहनों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था.

गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन 8 अभियान आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से चलाया गया. जो लोग विपरीत दिशा में वाहन चलाकर दूसरों तथा स्वयं का जीवन खतरे में डालते हैं उनके विरुद्ध चलाया गया. यह अभियान प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा शाम 18ः00 बजे से 20ः00 बजे तक चलाया गया है.

प्रातः चलाये गये अभियान के अंतर्गत 58 दो पहिया व 27 चार पहिया वाहनों को सीज किया गया तथा 746 दो पहिया व 225 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया तथा 1417 वाहनों का ई चालान किया गया तथा 47 हजार 200 रुपया शमन शुल्क जमा कराया गया है.

साय में चलाये गये अभियान के अंतर्गत 48 दो पहिया व 10 चार पहिया वाहनों को सीज किया गया तथा 1014 दो पहिया व 345 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया तथा 1003 वाहनों का ई चालान किया गया तथा 73600 रुपया शमन शुल्क जमा कराया गया है.

बता दें कि कुल मिलाकर नोएडा में ऑपरेशन क्लीन नोएडा में छा गया है. जनपद के आम जनपद वासी जिले के कप्तान की इस भूमिका में भूरि भूरि प्रसंशा कर रहे है. इस तरह से समाज को बदलने वाले अधिकारी यदा कदा ही आते है जो आम आदमी के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ जाते है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story