नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने पकड़ा एक शातिर गांजा तस्कर

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : अपराध व अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के तेज तर्रार व कर्मठ एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा निरंतर नये अभियान चलाये जा रहे है।जिसमें पुलिस को नई नई सफलताए मिल रही है।इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने ऐसे शातिर गांजा तस्कर को पकड़ा जो थाना क्षेत्र में मार्दक पदार्थों की तस्करी करता था। एसएसपी वैभव कृष्ण के आदेश पर जिले में अपराध को कम करने के उपदेश से हर थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।
इसी क्रम में थाना फेस-3 पुलिस ने उ.नि.वरूण पंवार के नेतृव्य में चैकिंग के दौरान चोटपुर कालोनी के पास आश्रम गेट से संदिध्य दिखने पर एक व्यक्ति को चेक करने की कौशिश तो उन्होनें भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर गांजा तस्कर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है।अभियुक्त की पहचान
सलमान निवासी आश्रम रोड चोटपुर कालोनी नोएडा के रुप में हुयी।जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है।जो एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करता था।अपराधी सटट्रा व जुआ का अवैध जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है।अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह गांजा तस्करी व लूट की घटनाओं को अजाम देता है।अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।