नोएडा

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की मिनी मैराथन की शुरुवात

Shiv Kumar Mishra
19 Jan 2020 12:53 PM GMT
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की मिनी मैराथन की शुरुवात
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।आज ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण के 29वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर ग्रेटर नोएडा में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।मिनी मैराथन को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।

मिनी मैराथन ग्रेटर नोएडा की शुरुआत सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क से होकर अल्फा से रायन से डेल्टा से विप्रो गोल चक्कर से होकर सम्राट मिहिर भोज पार्क पर समापन हुई। इस अवसर पर नरेन्द्र भूषण, सीईओ ग्रेटर नोएडा,कृष्ण कुमार गुप्त,एसीईओ, दीपचंद, एसीईओ, हौसिला प्रसाद वर्मा, पी के कौशिक,राजेन्द्र भाटी, श्रीपाल भाटी, खजान सिंह, संदीप भारता, विकास कुमार, कपिल सिंह, उमेश चंद्रा, बी पी सिंह, उमेश त्यागी , रमेश चंद्र, सुभाष चंद्रा अजय रांय एन के जैन आदि उपस्थित थे।

समस्त शहरवासियों की तरफ से मंजीत सिंह, जतन प्रधान,फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर,आलोक सिंह, आशीष शर्मा मिनी मैराथन के नोडल पी के कौशिक, कपिल सिंह को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।मिनी मैराथन दो श्रेणियों में 2 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर में महिला एवं पुरुष विजेताओं को 25000, उपविजेताओं को 15000 तथा सेकंड रनरअप को 10000 की धनराशि इनाम स्वरूप दी गयी।

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story