नोएडा

लखनऊ में गैस एजेन्सी के कैशियर की हत्या कर 10 लाख रूपये से भरा बैग लूटने वाले वाॅछित 50 हजार के इनामी को STF ने किया गिरफ्तार

Special Coverage News
7 Sep 2019 10:03 AM GMT
लखनऊ में गैस एजेन्सी के कैशियर की हत्या कर 10 लाख रूपये से भरा बैग लूटने वाले वाॅछित 50 हजार के इनामी को STF ने किया गिरफ्तार
x

वर्ष 2018 में लखनऊ में गैस एजेन्सी के कैशियर श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर रूपये 10 लाख से भरा बैग लूट ले जाने की घटना से सम्बन्धित थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ पर पंजीकृत केस के इनामी अपराधी सुन्दर बावरिया पुत्र मिहीलाल उर्फ टूण्डा निवासी भीमनगर थाना ई बी नगर जनपद अल्वर, राजस्थान को पूर्व में ही एसटीएफ की नोएडा इकाई द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सुन्दर बावरिया से पूछताछ के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित अन्य अभियुक्तों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आये थे, जिनको विकसित करने की कार्यवाही प्रचलित थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों से एसटीएफ, की नोएडा टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 704/18 धारा 394/302 भादवि में वांछित रू0 50,000 का इनामी अपराधी अनूप सिंह उर्फ अन्नू पुत्र सुरेश चन्द नि0 जटौली थाना पटौदी, जनपद गुडगांव, हरियाणा किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में है, जो घरबरा अण्डर पास के पास थाना इकोटेक-प्रथम, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहॅुच कर साहस एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए इनामी अपराधी अनूप सिंह उर्फ अन्नू उपरोक्त को समय 10-30 बजे रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त अनूप सिंह उर्फ अन्नू उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 19 साल है। बताया कि सतवीर पुत्र हरि सिंह निवासी म0नं0-94 वार्ड नं0-12 जटौली तहसील पटौदी, गुरूग्राम, हरियाणा हाल पता भीमनगर अल्वर, राजस्थान उसका पडोसी हैं तथा रिश्ते में मौसा लगता है। यह भी बताया कि लखनऊ में इण्डेन गैस ऐजेन्सी के कैशियर से लूट की योजना सतवीर ने ही बनाई थी तथा उसने (सतवीर) ने सुन्दर के साथ मिलकर विभूतिखण्ड, लखनऊ क्षेत्र में इण्डेन गैस एजेन्सी की रैकी की थी और दिनांक 29-10-2018 को लखनऊ में थाना विभूतिखण्ड क्षेत्रान्तर्गत बैंक आफ इण्डिया के पास गैस एजेन्सी के कैशियर को गोली मारकर हत्या करके रूपयों से भरा बैग लूट कर अन्नू पुत्र सुरेश निवासी हैलीमण्डी तहसील पटौदी, गुरूग्राम, हरियाणा की मोटर साइकिल पर बैठकर भाग गये थे और वहाॅ से चारबाग स्टेशन आकर अल्वर, राजस्थान वापस आ गये थे, जहाॅ पर लूट के पैसों का बंटवारा हुआ था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर मु0अ0सं0ः704/18 धारा 394/302 भादवि पंजीकृत था जिसमें उसपर (अनूप सिंह उर्फ अन्नू) रू0 50000/- का इनाम घोषित हो रखा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अनूप सिंह उर्फ अन्नू उपरोक्त के विरूद्ध थाना इकोटेक-प्रथम, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0ः 152/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story