प्रयागराज

कोर्ट पहुंचे अजितेश की अज्ञात लोगों ने की पिटाई ,कोर्ट ने सुरक्षा का दिया निर्देश

Special Coverage News
15 July 2019 11:17 AM GMT
कोर्ट पहुंचे अजितेश की अज्ञात लोगों ने की पिटाई ,कोर्ट ने सुरक्षा का दिया निर्देश
x

शशांक मिश्रा

बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी और उसके पति अजितेश सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने दोनों के लिए पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। वहीं, अज्ञात लोगों ने साक्षी के पति अजितेश की हाईकोर्ट परिसर में पिटाई कर दी। यह जानकारी अजितेश के वकील ने दी है।

हालांकि, यह नहीं पता चल सका है कि वो लोग कौन थे। आपको बता दें कि बिथरी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी 03 जुलाई को घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने अनुसूचित जाति के अजितेश से शादी कर ली। 10 जुलाई को साक्षी ने वीडियो के जरिए जान को खतरा होने की बात कही।

साक्षी ने पिछले हफ्ते ही वीडियो जारी कर खुद पर तथा पति अजितेश पर हमले की आशंका जताई थी। इसी के साथ दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी साक्षी और उसके पति ने अदालत से सुरक्षा मांगी थी कि उनके शांतिपूर्ण जीवन में किसी तरह की दखलअंदाजी न की जाए। आज जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई, उस समय साक्षी और उसका पति सुनवाई के समय अदालत में मौजूद थे।

जज ने साक्षी और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश पारित किया। इन्होंने दलील दी थी कि साक्षी के पिता से इनकी जान को खतरा है क्योंकि वे उनकी शादी से नाखुश हैं जिसकी वजह अजितेश का दलित जाति से होना है। हालांकि जैसे ही वे अदालत से बाहर आए, कुछ वकीलों ने उनके साथ हाथापाई की। इस बीच, अदालत से बाहर एक दंपति का अपहरण होने की घटना से सनसनी फैल गई और लोगों को लगा कि साक्षी और अजितेश का अपहरण हो गया है। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि यह कोई और युगल है जिसका वाहन फतेहपुर में पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story