प्रयागराज

कड़ी सुरक्षा ,बंदोबस्त के बीच प्रयागराज की दोनों ऐतिहासिक सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन

Special Coverage News
15 April 2019 11:54 AM GMT
कड़ी सुरक्षा ,बंदोबस्त के बीच प्रयागराज की दोनों ऐतिहासिक सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन
x

शशांक मिश्रा

प्रयागराज की दोनों ऐतिहासिक सीटों पर नामांकन प्रक्रिया कल शुरू होने जा रही है। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक पूरी कराई जाएगी। नामांकन के लिए जिला उपजिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामंकन के लिए प्रशासन की और से पुख्ता इंतजाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट के अलावा मुख्य सड़क प्रवेश द्वार पर बेरीकैटिंग कराई जा रही है। इसके अलावा नामांकन कक्ष सहित कचहरी परिषर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चुक न रहे जिसके लिए खुद आलाधिकारी मौके पर निरक्षण करने में जुटे है। नामाकंन के दौरान सब कुछ सीसीटीवी की नजर में होगा। वही शहर से कचहरी को जोड़ने वाले सभी मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जा रही है

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन करने वाले दावेदारों को शहर के कटरा मार्ग पर सभा करने की अनुमति दी जा रही है। फूलपुर लोकसभा सीट के लिए न्यायालय जिला अधिकारी कक्ष और इलाहाबाद सीट के लिए न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में नामांकन की व्यवस्था की गई है। फूलपुर सीट के लिए डीएम और इलाहाबाद सीट के लिए सीडीओ को आरओ बनाया गया है। प्रत्याशियों केनामांकन जुलुस सभा सहित अन्य खर्च पर निगरानी के लिए भी वेब प्रेक्षक मौजूद होंगे। नामांकन कक्ष के सौ मीटर के दायरे में किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रत्याशी को अधिकतम चार सेट नामांकन पत्र दिए जाएंगे,प्रत्याशी पर निर्भर करता है वह एक ही सेट जमा करते है या चारों वही 17 19 और 21 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा। नामांकन के लिए उम्मीदवारों के साथ अधिकतम चार प्रस्तावक लाए जाने की अनुमति है। प्रस्ताव को में कोई अधिवक्ता भी हो सकता है। नामांकन के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। नामांकन के दौरान समय का विवाद न हो इसके लिए कार्यालय में एक घड़ी भी लगाई जा रही है। इस घड़ी के समय के मुताबिक नामांकन होगा।जिले में दिव्यांग मतदाता 26448 कुल बढ़े मतदाता 88822 फूलपुर संसदीय सीट में बढ़े मतदाता 61944 इलाहाबाद संसदीय सीट में बढ़े मतदाता 26878 जिले में सबसे ज्यादा वोटर 30 से 39 आयु वर्ग के हैं इनकी संख्या 11 लाख से ज्यादा है। जबकि सबसे कम 80 वर्ष से ज्यादा के वोटरों की संख्या है बीस हजार से थोड़ी ज्यादा। जिले में 18 से 19 वर्ष के 34 हजार वोटर हैं। जबकि 20 से 29 वर्ष के वोटरों की संख्या 10 लाख से भी अधिक है।

जिले में दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

51.. फूलपुर संसदीय क्षेत्र

52.. इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र

जिले में कुल 12 विधानसभायें

विधानसभा क्षेत्र पोलिंग स्टेशन पोलिंग बूथ

फाफामऊ 207 409

सोरांव 227 443

फूलपुर 219 448

प्रतापपुर 235 439

हंडिया 209 419

मेजा 187 366

करछना 189 370

इलाहाबाद पश्चिम 115 426

इलाहाबाद उत्तर 74 432

इलाहाबाद दक्षिण 70 394

बारा 240 396

कोरांव 226 396

फूलपुर संसदीय सीट पर मतदाताओं की संख्या

चुनाव वर्ष 2019

कुल मतदाता 1975219

पुरुष मतदाता 1083213

महिला मतदाता 891797

अन्य 209

इलाहाबाद संसदीय सीट पर मतदाताओं की संख्या

चुनाव 2019

कुल मतदाता 1693447

पुरुष मतदाता 927964

महिला मतदाता 765288

अन्य 195

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशी को जो दस्तावेज लाने हैं उनमें से प्रमुख रूप से आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अभ्यर्थी के 10 फोटो आयोग प्रमाण पत्र शपथ प्रमाण पत्र एक भी कॉलम खाली नही होना चाहिए ।अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र चुनाव के खर्च के लिए खोले गए खाते बैंक खाते का नंबर अभ्यर्थी के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का पत्र फार्म ए बी की मूल प्रति अभ्यर्थी अपने आवास में रहता है या सरकारी आवास में उसके भवन सम्बन्धी सभी कागजात लाने होंगे साथ ही 25000 की जमानत राशि का चालान जमा करना होगा। और मांगे गए सभी सरकारी विभागों के नोडीयूज भी नामांकन के लिए लाना अनिवार्य है।

नमांकन 16 से 23 तक

दो लोकसभा सीटों पर छठें चरण में 12 मई को मतदान होगा। नामांकन करने की 16 अप्रैल से अंतिम तिथि 23 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल नाम वापसी 26 अप्रैल मतदान का दिनांक 12 मई मतगणना 23 मई को होगी। जिले में कुल मतदेय स्थल 4938, कुल मतदान केन्द्र 2198, बैलेट यूनिट 8180,कन्ट्रोल यूनिट 5930 कुल वीवीपैट. 5852,अतिरिक्त वीवीपैट 565,चालीस हजार ड्यूटी अधिकारी और कर्मचारी लगेंगे ,कुल मतदाता 4428406, जेण्डर रेशियो 825,ईपी रेशियो 6431 है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story