प्रयागराज

विधायक मुख्तार अंसारी ने जताई जेल में बड़ी आशंका, कोर्ट ने दिया पर्याप्त सुरक्षा का आदेश

Special Coverage News
14 May 2019 4:03 AM GMT
विधायक मुख्तार अंसारी ने जताई जेल में बड़ी आशंका, कोर्ट ने दिया पर्याप्त सुरक्षा का आदेश
x
बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी ने मंत्री मनोज सिन्ह, माफिया बृजेश सिंह और एसटीएफ के एसपी से अपनी जान को बताया खतरा बताया है.

प्रयागराज की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सुरक्षा मुहैया कराना शासन की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने कहा अधिकारी इसे सुनिश्चित करें और कोर्ट को बताएं.

बता दें कि विधायक मुख्तार अंसारी ने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, माफिया बृजेश सिंह व एसटीएफ के एसपी से अपनी जान को बताया खतरा बताया है. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुरक्षा की मांग में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में मुख्तार अंसारी ने कहा है कि उन पर जेल में हमला किया जा सकता है. मुख्तार फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं.

कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के बाद पुलिस प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को मुख्तार अंसारी को समुचित सुरक्षा देने का आदेश दिया है. यह आदेश स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने दिया है. मुख्तार ने साथ ही अर्जी में अपनी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराए जाने की मांग की है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story