रामपुर

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बोले आजम खान- नेहरू, पटेल, बापू और मौलाना आजाद से पूछिए सवाल?

Special Coverage News
20 July 2019 3:55 AM GMT
मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बोले आजम खान- नेहरू, पटेल, बापू और मौलाना आजाद से पूछिए सवाल?
x

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर सांसद आजम खान ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक विवादित बयान दिया है. इन घटनाओं को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमारे पूर्वज 1947 में पाकिस्तान क्यों नहीं गए? अब जो होगा, उसे सहना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से सवाल पूछा जाना चाहिए क्योंकि इनके ही कहने पर मुसलमान हिंदुस्तान में रुक गए.'

देश में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बोलते हुए आजम खान ने कहा, 'यह एक ऐसी सजा है जो 1947 से ही मुस्लिमों को मिल रही है. मुस्लिम जहां भी जाएंगे उन्हें यह झेलना ही पड़ेगा. हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं गए, इसको मौलाना आजाद, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछना चाहिए. इन लोगों ने मुस्लिमों के लिए सुरक्षा का वादा किया था.'

अपने बयानों ने हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले आजम खान का यह बयान बिहार के छपरा में हुई घटना के बाद आया है. यहां के बनियापुर प्रखंड में ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के शक में तीन युवकों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इसके अलावा देश में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं घटी.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story