सहारनपुर

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में ली लोकसभा संचालन समिति की मीटिंग

Arun Mishra
30 Sep 2018 1:07 PM GMT
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में ली लोकसभा संचालन समिति की मीटिंग
x
लाेकसभा संचालन समिति के सदस्याें काे ही मिली मिटिंग में आने की अनुमति, पूर्व विधायक भी रखे गए मीटिंग से दूर?

सहारनपुर : मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे सहारनपुर पहुंचे आैर बिना किसी आैपचारिकता के उन्हाेंने लाेकसभा संचालन की मीटिंग शुरु कर दी। मीटिंग शुरू हाेने से पहले ही मीडिया कर्मियाें से बाहर जाने का आग्रह संचालन पदाधिकारियाें ने किया आैर पार्टी के भी केवल उन्हीे पदाधिकारियाें काे इस मीटिंग में रहने की अनुमति दी गई जिनके नाम पहले से तय किए जा चुके थे।

सहारनपुर, कैराना, बिजनाैर आैर मुजफ्फरनगर लाेकसभा क्षेत्राें के चयनित पदाधिकारियाें आैर जनप्रतिनिधियाें काे ही इस मीटिंग में बुलाया गया था।

लाेकसभा चुनाव 2019 की तैयारियाें काे लेकर शुरु हुई इस मीटिंग में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के अलावा संगठन महामंत्री अजय कुमार, सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी आैर क्षेत्रीय महामंत्री माेहित बेनिवाल काे मंच पर जगह मिली है। इस मीटिंग में चाराें लाेकसभा क्षेत्राें से लाेकसभा संचालन समिति में बनाए गए सदस्याें आैर पदाधिकारियाें काे बुलाया गया था।

मीटिंग में मुख्य रूप से मंत्री सुरेश राणा, मंत्री धर्म सिंह सैनी, संजीव बालियान, सांसद राघव लखन पाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक, एमएलसी कांता कर्दम, हरवीर मलिक, रचना पाल, प्रमाेद सैनी, वर्षा चाैपड़ा, अंजलि चाैधरी,आदि मौजूद रहे।

अंबाला राेड स्थित पीएनटी सेंटर के गाेल्डन जुबली हॉल में लाेकसभा संचालन समीति की मीटिंग कड़ी सुरक्षा में चली है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में आए सुरक्षाकर्मियाें काे इस मीटिंग हॉल के बाहर तैनात किया गया था। यूपी पुलिस के अफसर आैर जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे। पीएनटी सेंटर में एंट्री के लिए दाे गेट बनाए गए थे। गेट नंबर एक से वीवीआईपी एंट्री दी गई हैं जबकि अन्य काे गेट नंबर दाे से एंट्री दी गई है।



मीटिंग के बाद किसानाें के बीच पहुचे सीएम

पीएनटी सेंटर में चल रही इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ अंबाला राेड स्थित जूरी रिसॉर्ट पहुंचें। यहां भारतीय किसान माेर्चा से जुड़े किसानाें के अलावा क्षेत्र के के किसान पहले से माैजूद थे।

मुख्यंत्री के पहुंचने से पहले यहां पार्टी पदाधिकारी किसानाें काे देश आैर प्रदेश सरकार की उन याेजनाआें के बारे में जानकारी दी जाे किसान हित में शुरू की गई है।

रिपोर्ट :- अंकुर सैनी/ललित कुमार

Next Story