धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने के मामले मे दस्तावेज लेखक गिरफ्तार

सन्त कबीर नगर: कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के रामप्यारे पुत्र रामपत की जमीन का गांव के ही प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हू पुत्र सत्यनारायण शर्मा (मध्यस्त) अनिल मिश्रा (क्रेता) राजू मिश्रा उर्फ राजीव (क्रेता) व राहुल कुमार (गवाह) द्वारा आपस मे षडयन्त्र करके जमीन गाटा संख्या 3 बिस्वा बताकर 3 बीघा का धोखाधड़ी से बैनामा करवा लिया गया था।
घटना से संबंधित प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नेदुला पोस्ट मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद, अनिल मिश्रा निवासी छोटी पटखौली थाना खलीलाबाद, राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली, राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटीहरदो थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पंजीकृत किया गया था। जिनमे से अभियुक्तगण राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन निवासी पानाराम थाना महुली (क्रेता ) राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटी हरदो थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर (गवाह) को पूर्व मे दिनांक 26.सितंबर.2019 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस केस मे विवेचना से प्रकाश मे आये अभियुक्त तेज प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र अमरनाथ श्रीवास्तव निवासी खलीलाबाद पुरानी तहसील जनपद संतकबीरनगर को मुखबिर की सूचना पर 30- सितंबर -2019 को समय 14.30 बजे मेहदावल बाईपास खलीलाबाद से गिरफ्तार किया। इस दस्तावेज लेखक का पूर्व मे गिरफ्तार जालसाजो के साथ सम्बन्ध था इस अभियुक्त ने दस्तावेज पर जालसाजी व कूटरचना करके गाटा संख्या 152 के अतिरिक्त गाटा संख्या 78 व गाटा संख्या 210 का वादी का समस्त हक जमीन 29 विस्वा दर्ज कर क्रेता अनिल मिश्रा व राजू मिश्रा के नाम विक्रेताओ का हस्ताक्षर कराकर रजिस्ट्री बैनामा करा दिया तथा रजिस्ट्री बैनामा के एक घण्टे उपरान्त तेज प्रकाश श्रीवास्तव उपरोक्त ने गाटा संख्या 210 मे से 2800 वर्गफीट जमीन अपने नाम बैनामा करा लिया, इससे साबित होता है कि इस स्टाम्प लेखक द्वारा शुरु से अन्त तक जालसाजी एवं कूटरचना की गई है।