शामली

शामली में जहरीला चारा खाने से 14 पशुओं की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे किसानों के घर

Special Coverage News
29 Oct 2019 6:12 AM GMT
शामली में जहरीला चारा खाने से 14 पशुओं की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे किसानों के घर
x
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने मौके पर पहुंच कर किसानों को ढांढस बंधाया

जनपद शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव गढ़ में विषैला चारा खाने से 14 पशुओं की मौत चार पशु गंभीर हालत में बीमार होने की जानकरी मिली. पशुओं के मरने की खबर से शामली प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा का कहना है विषैला चारा खाने से पशुओं की मौत हुई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में एक गांव के अलग-अलग किसानों के 14 पशुओं की अचानक से मौत हो गई। जबकि 4 पशुओ का गंभीर हालत के चलते इलाज चल रहा है। पशुओं की मौत के बाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश ने मौके पर पहुंच पशुओं के पोस्टमार्टम कराकर किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। पशुओं की चारे में किसी विषैले पदार्थ के खाये जाने से मौत की आशंका जताई जा रही हैं।

जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव कादर गढ़ उर्फ निरालसी में गांव के किसान मुकेश व उसके भाई राकेश व गांव के ही पप्पू और अनिल के 14 पशुओं की देर रात्रि अचानक हालत खराब हो गई। जिसके बाद किसानों ने सरकारी पशु चिकित्सक को फोन कर उपचार की मदद मांगी। किसान का आरोप है कि त्योहारों के चलते पशु चिकित्सक ने उन्हें मदद देने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्राइवेट चिकित्सक को बुलाकर पशुओं का इलाज कराया गया, लेकिन जब तक किसानों के 14 पशुओं की मौत हो गई। जबकि किसानों के लगभग चार पशु अभी भी गंभीर हालात में है जिनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे यूपी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि चारे में विषैले पदार्थ के आ जाने से पशुओं की मौत हुई है। मंत्री ने पोस्टमार्टम कराकर किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। पशु की हुई मौत से किसान के घर में हा-हाकार मचा हुआ है। किसान ने बताया कि उसने अपने पशुओं को खेत से धान की पुराल लाकर खिलाई थी। इसके बाद पशुओं की अचानक से हालत खराब हो गई और उनके 14 पशुओं की मौत हो गई। जिससे उनका लाखो का भारी नुकसान हुआ है। मरने वाले पशुओं में गाय, भैंस, बछड़े व भैंसा आदि शामिल है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story