शामली

महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में शामली पुलिस का अनोखा प्रयोग

Special Coverage News
12 Dec 2019 7:54 AM GMT
महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में शामली पुलिस का अनोखा प्रयोग
x

एन्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए टीम की तैनाती व गश्त छात्राओं से फीडबैक लेकर होगी । फीडबैक फॉर्म भर कर छात्राएँ बताएंगी वो स्थान व समय जहां मनचले परेशान करते हैं। यह जानकारी एसपी विनीत जायसवाल ने दी।

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि सभी एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम स्कूल कॉलेजों में जा कर , वहां के प्रधानाचार्य के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फीडबैक फॉर्म को छात्राओं के बीच वितरित करा के उनके बहुमूल्य सुझाव लेंगे, जिनसे हमे ये ज्ञात हो सके कि वो कौन कौन से स्थान हैं जहां एन्टी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है।

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा किछात्राओं द्वारा दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उसकी मैपिंग की जाएगी , जिससे सभी टीमों को छेड़खानी आदि के स्थान की जनकारी हो। छात्राओं से मिले सुझावों की मदद से एन्टी रोमियो स्क्वाड को अपनी कार्यवाही को और प्रभावी बनाने में काफी मदद मिलेगी।

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त दिनांक 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक एक अभियान के तौर पे सभी थानाध्यक्ष/राजपत्रित अधिकारी अलग अलग स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्राओं को 1090 वीमेन पावरलाइन , डायल 112 , एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि के संबंध में जागरूक करेंगे।

सुरक्षा जायजा और जागरुक करने पुलिस अधीक्षक शामली पहुचे बालिकाओ के आवासीय विद्धालय:-

बालिकाओं की सुरक्षा का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक कैराना के कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुचे। यहां अध्ययनरत बालिकाओ के पढाई ,स्कूल मे रात्रि मे सुरक्षा आदि के बारे मे जानकारी । सभी छात्राओं और स्टाफ़ को 1090 वीमेन पावरलाइन और ईमरजेन्सी नम्बर डायल 112 की जानकारी दी। इन इमरजेंसी नम्बरों को आवश्यकता पड़ने पर बेझिझक कॉल करने के लिये कहा ।

उन्होंने बताया की पुलिस मदद के लिये 5 मिनट में आपतक पहुचेगी। आप अपने परिवार ,पास -पडोस मे इस बारे मे बताये। रास्ते मे कोई परेशानी होती है और पुलिस दिखाई देती है तो अपनी शिकायत उनको करे। डरे नही ,पुलिस आपकी सहायता के लिए है । रात के समय कोई साधन न मिले तो किसी अपरिचित से मदद न लेकर 112 को कॉल करे। पुलिस की गाडी आप तक पहुचेगी और आपको सुरक्षित आपके गंतव्य तक छोड़गी । इसी अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गए।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story