शामली

एसपी शामली का चला "आपरेशन कुंडली" अभियान, 62 की खुली हिस्ट्रीशीट

Special Coverage News
15 Sep 2019 8:14 AM GMT
एसपी शामली का चला आपरेशन कुंडली अभियान,  62 की खुली हिस्ट्रीशीट
x

पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से कई तरह के आपरेशन चलाए जाते हैं, मसलन आपरेशन क्राइम ड्राइव, आपरेशन क्लीन, आपरेशन स्वीप, आपरेशन थंडर, आपरेशन चक्रव्यूह आदि आदि। मगर अब शामली पुलिस के युवा एसपी अजय कुमार द्वारा एक बड़ा अभियान "आपरेशन कुंडली" चलाया जा रहा है। इसके तहत अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और यानि उनकी कुंडली खंगाली जा रही है। इस मामले में शामली एसपी ने सख्त आदेश जारी किए हैं।

शामली एसपी शामली कप्तान अजय कुमार ने बताया कि जनपद शामली में एक बड़ा अभियान "ऑपरेशन कुण्डली" चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार जघन्य व घिनौने अपराध करने वाले सभी बदमाशों, उनके सभी रिश्तेदारों, सभी जमानतदारों, उनकी पैरवी करने वाले सभी लोगों व उनके गैंग के अन्य साथी बदमाशों की पूरी की पूरी कुण्डली खँगाली जा रही है। इस अभियान "ऑपरेशन कुण्डली" के तहत पिछले 2 महीनों में अब तक कुल 62 नए उभरते बदमाशों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी हैं।

बताया गया कि अभी हाल में ही थाना काँधला क्षेत्र का कुख्यात कुकर्मी क्रिमिनल और बहुरूपिया-ब्लैकमेलर-बदमाश विनीत शर्मा उर्फ विनीत पाण्डेय उर्फ़ नीशू पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी मोहल्ला रायज़ादगान की हिस्ट्रीशीटर खोली गई है। इसका पुलिस एचएस नंबर 151 A है। इस कुकर्मी क्रिमिनल पर अब तक आठ जघन्य और घिनौने मुकदमें तमाम थानों में दर्ज पाए गए हैं।

यह भी बताना ज़रूरी है कि उपरोक्त बदमाश विनीत शर्मा (हिस्ट्रीशीटर 151 A) के ख़िलाफ़ तमाम थानों में दर्ज तमाम मुकदमों की गहराई से पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि इसके द्वारा आम जनता को जान से ख़त्म कर डालने की धमकी देना, मेहनतकश व श्रमजीवी किसानों से रंगदारी वसूलना, दिन दहाड़े घर में घुस कर महिलाओं के साथ बलात्कार का प्रयास करना और मारपीट करने जैसे तमाम जघन्य व घिनौने क़िस्म के मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचनाओं के आधार पर हिस्ट्रीशीटर विनीत शर्मा अभी हाल ही में पुलिस के दबाव के कारण पलायन कर चुका है। ये कुख्यात हिस्ट्रीशीटर (76 A) कुख्यात कुकर्मी क्रिमिनल भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय का सगा भाई बताया जा रहा है। यह भी शामली में पहला मामला बनेगा, जिसमें दो सगे भाई हिस्ट्रीशीटर बनकर थाना-पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story