शामली

दलित युवतियों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर परिजन पहुंचे एसपी के दरबार

Special Coverage News
10 Oct 2019 7:39 AM GMT
दलित युवतियों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर परिजन पहुंचे एसपी के दरबार
x

जनपद शामली के कांधला क्षेत्र के गांव भारसी निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कांधला पुलिस पर युवतियों के साथ छेडछाड करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले मे जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

कांधला क्षेत्र के गांव भारसी निवासी राजबाला ने दर्जनों लोगों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रर्दान किया। महिला ने बताया कि गत 6 सितंबर को उसकी भतीजी साक्षी व पडौस ही की युवती प्रेरणा घर पर मिलने के लिए आई थी, लेकिन आरोप है कि जब वह वापस अपने घर लौट रही थी तो गांव के ही रोहित, नितिन ने युवतियों के साथ छेडछाड करते हुए एक मकान में खीच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन शोर शराबा करने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

मामले की शिकायत लेकर जब वह युवकों के घर पहुंचे तो परिजनों ने उल्टा युवकों का पक्ष लेते हुए मारपीट की। जिसमें पति संजय व दोनों युवतियों को गंभीर चोटे आई थी। पीडिता ने आरोप लगाया कि घटना के संबंध में कांधला पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नही की और उल्टा पीडितों को थाने से भगा दिया। महिला ने उक्त युवकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story