शामली

यूपी में वोटों की गिनती में हेराफेरी पर गिरी डीएम पर गाज!

Special Coverage News
14 Nov 2018 4:39 AM GMT
यूपी में वोटों की गिनती में हेराफेरी पर गिरी डीएम पर गाज!
x

भारतीय जनता पार्टी की पीछा अभी कैराना लोकसभा उपचुनाव से छूटता नजर नहीं आ रहा है. चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान हुई गडबडी के आरोप के चलते शामली जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को उनके पद से हटा दिया है साथ ही सरकार को उनको चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गये ताकि फिर कभी इस तरह की गडबडी न कर सकें.


चुनाव आयोग ने कैराना लोकसभा में इसी साल हुए उपचुनाव में शामली जिलाधिकारी को मतगणना में टेबुलाईजेशन में गडबडी के चलते उनके पद से हटा दिया है. आयोग ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए 2009 बैच के इस आईएएस अफसर को सरकार द्वारा लिखित चेतवानी जारी करने के भी निर्देश दिए. आयोग के निर्देश पर स्थानीय निकाय निदेशक अखिलेश सिंह को शामली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.


कैराना लोकसभा सीट 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी के नेता हुकुम सिंह ने जीती थी. उनके निधन के बाद सीट खाली होने पर बीती 28 मई को उपचुनाव कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की जांच में करीब तीन हजार वोटों की मतगणना में गडबडी मिली. जिसकी गाज जिलाधिकारी पर गिरी.

Next Story