शामली

50,000 की रिश्वत लेते झिंझाना में तैनात सिपाही सचिन को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, एसपी ने सिपाही को किया निलंबित

Special Coverage News
10 Aug 2019 7:44 AM GMT
50,000 की रिश्वत लेते झिंझाना में तैनात सिपाही सचिन को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, एसपी ने सिपाही को किया निलंबित
x
दूसरी तरफ़, डिप्टी एसपी विजिलैंस की रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.

शामली जिले के झिझाना थाने मे तैनात सिपाही सचीन को विजीलेंस मेरठ ने 50 हजार रुपए की रिशवत लेते गिरफ्तार किया है. बाबरी थाने मे भी चर्चा में रहा सचिन 50 हजार रिश्वत मामले मे सिपाही शोकिन व अकुर नामजद गम्भीर धाराओं मे मुकदम दर्ज कर सचिन को जेल भेजा. शामली पुलिस अधीक्षक की पूछताछ में सचिन ने बताया कि लेनदेन मामले का मास्टर माइंड शोकिन है. शोकिन की गिरफ्तार करने के 3 पुलिस की तीन टीम बनायी गयी है.

दरअसल आपको बता दें मामला शामली के कस्बा झिंझाना का है. जहां विजिलेंस मेरठ की टीम द्वारा ट्रैप करके झिंझाना थाने पर तैनात आरक्षी सचिन कुमार को पचास हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सचिन को मेरठ जेल भेजा जा रहा है. डिप्टी एसपी शमशेर सिंह के द्वारा कोतवाली शामली पर मुकद्मा दर्ज कर सचिन कुमार समेत तीन पुलिस कर्मियों को नामज़द करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कराया गया है.

सचिन के अलावा मुख्य आरक्षी शौक़ीन और आरक्षी अंकुर को नामज़द किया गया है. दूसरी तरफ़, डिप्टी एसपी विजिलैंस की रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story