Archived

सुल्तानपुर में बीती रात बीजेपी नेता पर हुए जानलेवा हमले का किया DIG ने खुलासा

सुल्तानपुर में बीती रात बीजेपी नेता पर हुए जानलेवा हमले का किया DIG ने खुलासा
x
सुल्तानपुर में बीती रात बीजेपी नेता और अवंतिका फूड मॉल के संचालक आलोक आर्य पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आज तीन में से एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की है फिलहाल पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि फैजाबाद डीआईजी ओंकार सिंह द्वारा पकड़े गए आरोपी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । डीआईजी फैजाबाद की माने तो वेटर द्वारा रेस्टोरेंट में खाना देरी से लाने पर विवाद हुआ। इसके बाद बाद में आए इन तीनों बदमाशों ने रेस्टोरेंट के संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया।
बताते चलें कि सुल्तानपुर जिलाधिकारी आवास के सामने बीती रात बीजेपी नेता और अवंतिका फूड माल के संचालक आलोक आर्य पर स्कार्पियो से आये 3 बदमाशों ने उस समय हमला बोल दिया जब वह अपने रेस्टोरेंट में कैश काउंटर पर बैठे हुए थे आलोक पर हमला होते ही रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया था। बाद में आलोक आर्या को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हे केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सौरव को पकड़े जाने के बाद फैजाबाद रेंज के डीआईजी सुल्तानपुर पहुंचे, और उन्होंने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया, दिलचस्प बात यह है सौरभ सिंह को प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया। डीआईजी फैजाबाद की माने दो फरार सत्य प्रकाश सिंह और रमन सिंह की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जल्द ही वह पुलिस के हत्थे होंगे ।
Next Story