सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में गेंहूँ की फसल में लगी आग, किसान हुए बेहाल

Special Coverage News
28 April 2019 1:32 PM GMT
सुल्तानपुर में गेंहूँ की फसल में लगी आग, किसान हुए बेहाल
x

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आग लगने से हड़कम्प मच गया। हाल ये रहा कि तेज हवा के चलते करीब 3 गांव आग की चपेट में आ गये, जिसके चलते करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव और सैकड़ों बीघे फसल जलकर ख़ाक हो गई। हाल ये रहा कि सूचना देने के बावजूद दमकल मौके पर नहीं पहुंची। फ़िलहाल किसी तरह ग्रामीणों ने किसी तरह आप पर काबू पाये।

दरअसल ये मामला है लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव का, जहाँ तेज हवा के चलते अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक तेज हवा के चलते आग ने पड़ोस में गांव खरमझुई और सैतापुर सराय गांव को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव और सैकड़ों बीघे फसल जलकर ख़ाक हो गई।

हाल ये रहा कि ग्रामीणों की पूरी गृहस्थी आग में ख़त्म हो गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों से तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, बावजूद इसके करीब दो घंटे तक न ही दमकल नहीं पहुंची और राजस्व का कोई कर्मचारी। फिलहाल किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story