सुल्तानपुर

बसपा ने दिया बीजेपी को झटका, इन बाहुबली को दिलाई सदस्यता

Special Coverage News
2 Dec 2018 9:54 AM GMT
x

सुल्तानपुर : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा का बडा़ बयान आया है. कुशवाहा ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलितों के विरोधी है. वो और उनकी पार्टी बीजेपी दलितों को दो भागों में बाटना चाहती है. साथ ही कहा कि देवी देवताओं को जातियों में बाटना निंदनीय है इससे समाज में गलत संदेश जाता है.

भाजपा से निष्कासित सांसद प्रतिनिधि बाहुबली चन्द्र भद्र सिंह उर्फ़ सोनू व बाहुबली यश भद्र सिंह उर्फ़ मोनू को प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कराई. बसपा की सदस्यता लेते समय बाहुबली के समर्थन में हजारों की तादाद मेंं भीड़ जुटी, जिसे देखकर एक नये बदलाब की हवा चलती दिखी.

बीएसपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू बीएसपी में शामिल हुए. यह सम्मेलन इसौली विधानसभा के मझवारा स्थित महाविद्यालय में हुआ. इसमें बसपा के हजारो कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित भी किया.



Next Story