सुल्तानपुर

बीटीसी पेपर लीक पर सुल्तानपुर में छात्रों ने काटा हंगामा

Special Coverage News
9 Oct 2018 6:16 AM GMT
बीटीसी पेपर लीक पर सुल्तानपुर में छात्रों ने काटा हंगामा
x

लालजी सुल्तानपुर

बीटीसी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीटीसी छात्र छात्राओं ने पेपर लीक होने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का आरोप है की पेपर लीक होने का मामला साजिस के तहत हुआ है। जिससे बीटीसी छात्र छात्राये शिछक भर्ती से बाहर हो जाये ,इसी मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।

क्या है मामला

बीटीसी 2015 व् 2014 बैच का परीछा 8 से 10 अक्टूबर के बीच होना था परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण रदद् कर दिया गया छात्र छात्राओं का आरोप है कि उक्त बैच के छात्र छात्राये शिछक भर्ती से बाहर हो जाये जिसके तहत यह साजिस किया गया है।




क्या है मांग

पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए , बीटीसी चतुर्थ समेस्टर की परीछा 15 से 20 अकटुबर के बीच कराया जाय. शिक्षक पात्रता परीछा की तारीख एक माह आगे बढ़ाया जाय इस मौके पर शिवम सिंह राणा,अभ्येन्द्र सिंह, अवनेश , शिवम मनदीप आदि सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्रएं मौजूद रहे।

Next Story