सुल्तानपुर

जिंदगी में है आगे बढ़ना तो चार मूल-मंत्रो का करे प्रयोग-राज्यपाल

Special Coverage News
4 Dec 2018 3:38 PM GMT
जिंदगी में है आगे बढ़ना तो चार मूल-मंत्रो का करे प्रयोग-राज्यपाल
x

आज जनपद के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे राज्य पाल राम नाईक ने कहा कि छात्रों कोधर्मका पालन करना चाहिए उन्होंने राम के बनवास जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि कैकेई के कहने पर राम वनवास को जाने के लिये तैयार हो गए माता सीता अपने धर्म को निभाने के लिये रामचन्द्र जी द्वारा मना करने पर भी वनवास गई जो भी पढ़ाई हम कर रहे लगन से करनी चाहिए,जो भी पढ़े लगाव से पढ़ना चाहिए इसी के साथ उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि किताबी कीड़ा मत बनो अपने स्वास्थ्य की भी ध्यान दे।






उन्होंने कहा आगे यह भी कहा कि 2025 में सारे दुनिया में सबसे ज्यादा युवा भारत में रहेंगे जो भारत की पूंजी होंगे जो और व्यापार और उद्दोग की सबसे बड़ी पूंजी होंगे ऐसी बड़ी पूंजी के बीच अच्छी शिक्षा होनी चाहिये तभी भारत का हर नोजवान सही रास्ते पर चलेगाऔर यह देश आगे बढ़ेगा देश के प्रधान मंत्री मोदी के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री ने कई रोजगार के लिये योजना चलाई है इससे देश के युवक पढ़ कर रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। शुद्ध पेयजल व्यवस्था के शुभरम्भ कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य , खेती के लियेपानी की शुद्धता व् मिटटी की जाँच कराना बहुत जरूरी है जिससे पानी की सही गुडवत्ता की जाँच हो जाती है कि पानी कितना उपयोगी है। वही मिटटी की जाँच से यह पता लगता है कि किस खेत में कौन से फसल उगाये जाये जिससे लाभ हो इसी के साथ राज्य पाल राम नाईक ने जिंदगी में बढ़ने के लिये चार मूल मंत्र बताये।





पहला मूल मंत्र यह बताये की मुस्कराते रहिये उन्होंने कहा कि जब आप किसी के सामने किसी काम से जाएंगे और मुस्करा कर बोले गे तो निश्चित सफलता मिलेगी वही दूसरा मूल मंत्र अवमानना बताया उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अच्छा कार्य किया है तो उसे जरूर कहे की आप ने बहुत अच्छा कार्य किया है ,तीसरा मूलमंत्र अच्छा कार्य करने को सोचो वही चौथे मूलमन्त्र के बारे में कहा कि चलते चलते रहो उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करोगे लोग आप कोलोग जानेंगे वही अपने लछ्य की तरफ चलते रहो भाग्य अपने आप साथ देगा।


कानून व्यवस्था बोले राज्य पाल ने बुलंदशहर सिपाही हत्त्याकांड में कहा कि एह एक निंदनीय घटना है जिसने भी यह कृत्य किया है वह बिलकुल गलतं है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करने को कहा है और इस मामले में जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिये और उन्होंने आगे यह भी कहा कि अपराध में काफी कमी आ गई लेकिन कानून व्यवस्था और भी दुरुस्त होने की जरूरत है ।


Next Story