सुल्तानपुर

यूपी के राज्यपाल ने लिखी सीएम को चिठ्ठी, बदल दो इस जिले का नाम

Special Coverage News
31 March 2019 7:28 AM GMT
यूपी के राज्यपाल ने लिखी सीएम को चिठ्ठी, बदल दो इस जिले का नाम
x
राज्यपाल बोले सभी को प्राथमिकता से चुनाव में डालना चाहिए
राज्यपाल राम नाइक ने सीएम योगी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि मुझे एक ज्ञापन भेजा गया है

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है जिसमें सुल्तानपुर जनपद का नाम बदलकर कुश कुशभवनपूर करने के लिए अनुरोध किया गया है. राज्यपाल ने सीएम को पत्र में लिखा है कि आप सुल्तानपुर का प्राचीन नाम कुशभवनपुर करें.


राज्यपाल राम नाइक ने यह चिठ्ठी चुनाव आयोग की अचार सहिंता के दौरान लिखी है. क्या आदर्श आचार सहिंता के तहत राज्यपाल महोदय मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर बदलाब के लिए अनुरोध कार सकते है. इसी आचार सहिंता के दौरान राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पीएम मोदी की भी तारीफ कर चुके है जिसका चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है.


राज्यपाल राम नाइक ने सीएम योगी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि मुझे एक ज्ञापन भेजा गया है. जिसमें सुल्तानपुर जनपद का प्राचीन नाम कुशभवनपुर फिर से लागू करने का अनुरोध किया गया है. इसके संबंध में उन्होंने प्राचीनकाल के इतिहास के सबूत भी पेश किये है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप सुल्तानपुर जनपद का प्रचीन नाम लागू करें.

देखिये चिठ्ठी





Next Story