वाराणसी

एनडीआरएफ ने मनाया 16वां स्थापना दिवस

Shiv Kumar Mishra
20 Jan 2021 12:21 PM GMT
एनडीआरएफ ने मनाया 16वां स्थापना दिवस
x

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आज राष्ट्र सेवा में अपने समर्पित और गौरवशाली 16 वें स्थापना दिवस को मना रही है। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय वाराणसी को बल मुख्यालय दिल्ली द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में लाइव जोड़ा गयाI इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने बल के सम्पुर्ण कार्मिकों को बल की स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीI

वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ परिसर में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बिभिन्न प्रशिक्षणों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को पदकों से नवाज़ा गयाI

स्थापना दिवस के अवसर पर श्री कोशलेश राय, कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ ने बल के सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि बीता वर्ष 2020 बहुत चुनौतियों भरा रहा है जिसमें बल के सभी जवानों ने सम्पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ जन सेवा में अपनी प्रखर भूमिका निभाई । वर्ष 2020 से महिला कार्मिकों को भी बल में शामिल किया गया है जिससे बचाव अभियानों में और सुदृढ़ता के साथ कार्य करने में सहायता मिलेगीI

अतः इस अवसर पर हम सब मिलकर इस नए वर्ष में यह संकल्प लेते हैं कि इसी तरह से मानव सेवा में समर्पित भाव से लोगों की सहायता व सेवा करते रहेंगेI

Next Story