Archived

'सुपर मारियो' बन उपलब्धियां गिना रहे गृह मंत्री राजनाथ सिंह का वीडियो हुआ वायरल

Arun Mishra
11 Jun 2018 3:27 AM GMT
सुपर मारियो बन उपलब्धियां गिना रहे गृह मंत्री राजनाथ सिंह का वीडियो हुआ वायरल
x
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में राजनाथ अपने गेम की शुरुआत 2014 के लोकसभा चुनाव से करते हैं.
नई दिल्ली : मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं सभी मंत्री अपने-अपने कामों का ब्योरा दे रहे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने मंत्रालय का ब्योरा दिया, लेकिन इससे इतर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो गृह मंत्रालय की उपलब्धि गिना रहा है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसे बहुचर्चित वीडियो गेम 'सुपर मारियो' की तरह बनाया गया है और राजनाथ इसमें मारियो बने हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में राजनाथ अपने गेम की शुरुआत 2014 के लोकसभा चुनाव से करते हैं. जिस दौरान वह बीजेपी के अध्यक्ष थे और पार्टी ने लोकसभा चुनाव जीता था.
इसके बाद नक्सलियों, नॉर्थईस्ट, भारत के वीर समेत गृह मंत्रालय की कई योजना और उपलब्धियों को बखान इस वीडियो में किया गया है. जिसमें राजनाथ स्टेज दर स्टेज आगे बढ़ रहे हैं.

आपको बता दें कि सुपर मारियो गेम 1983 में डिजाइन किया गया था, लेकिन 1990 के करीब ये मारियो भारत में काफी फेमस हुआ. 0 प्वाइंट्स से शुरू हुए इस गेम में राजनाथ ने बतौर मारियो करीब 18650 प्वाइंट्स कमाए.

Next Story