IPS ऑफिसर डॉ. ज्योति यादव चर्चा में हैं.

IPS डॉ. ज्योति यादव अपनी शादी की बजह से चर्चा में हैं.
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस से शादी की बजह से चर्चा में हैं.
पंजाब के इस खास जोड़े का विवाह समारोह रूपनगर जिले स्थित नंगल में हुआ.
पेशे से वकील 32 साल के हरजोत बैंस श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के हैं.
बैंस को मान मंत्रिमंडल में जेल और खनन मंत्री के रूप में शामिल किया गया था, फिर...
बाद में उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा का विभाग दे दिया गया.
डॉ. ज्योति यादव भारतीय पुलिस सेवा की 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
वर्तमान में ज्योति यादव मानसा में एसपी हैडक्वार्टर के पद पर तैनात हैं.
इसके पहले ज्योति यादव लुधियाना में ADCP पद पर रह चुकी हैं.
साल 2019 की सिविल सर्विस परीक्षा में ज्योति यादव ने 437वीं रैंक हासिल की थी.