कोलकाता

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को बनाया

Shiv Kumar Mishra
16 Jan 2020 8:51 AM GMT
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को बनाया
x

दिलीप घोष को 2020-2023 के लिए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष के रूप में दोबारा चुना गया है. बीजेपी में अभी संगठन का चुनाव चल रहा है, जिसमें सभी प्रदेशों में अध्यक्ष चुनने के बाद जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा जल्द ही विधिवत बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किये जायेंगे.

ताजा बयान को लेकर बने है सुर्ख़ियों में

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में थे. उन्होंने कहा था कि नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के दौरान जिस तरह उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों को गोली मारी गई, उसी तरह वह बंगाल में भी अराजक तत्वों को कुत्तों की तरह गोली मारेंगे. बुधवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोष ने एक बार फिर अपना बयान दोहराया लेकिन इस बार उन्होंने कुछ शब्दों से थोड़ा परहेज भी किया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'अगर हम सत्ता में आए तो देश विरोध लोग जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, उनको लाठियों से मारेंगे, गोली मारेंगे और जेल भेजेंगे.'

दिलीप घोष ने कहा, 'पश्चिम बंगाल जब नक्सलवाद से प्रभावित था तो उस समय सिद्धार्थ शंकर रे ने कई युवाओं को मारा था. उनकी पीठ पर गोली मारी थी. उस दौरान उनकी तारीफ करने वाले आज अहिंसा की बात कर रहे हैं. क्या वो लोग बूढ़े हो गए हैं या उनका खून ठंडा हो गया है. ममता बनर्जी दार्जिलिंग गई थीं और वहां उन्होंने कहा कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. पुलिस फायरिंग में 11 गोरखा मारे गए. कम्युनिस्टों ने मोरिरझापी में 6 पूर्व ब्लॉक सदस्यों और कई शरणार्थियों को मार डाला था.'

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story