कोलकाता

CM ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, आज के दौर को बताया 'सुपर इमरजेंसी'

Special Coverage News
15 Sep 2019 7:28 AM GMT
CM ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, आज के दौर को बताया सुपर इमरजेंसी
x
File Photo
सुपर इमरजेंसी के इस युग में हमें उन सभी अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी, जो संविधान के द्वारा दिए गए हैं।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में लोकतंत्र के हालात को लेकर परोक्ष रूप से भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वर्तमान दौर को 'सुपर इमरजेंसी' करार दिया है।

रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर हम एक बार फिर अपने दशे की संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की प्रतिज्ञा करते हैं। सुपर इमरजेंसी के इस युग में हमें उन सभी अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी, जो संविधान के द्वारा दिए गए हैं।'



इससे एक दिन पहले 14 सितंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा था कि हमें अपनी मातृभाषा को नहीं भुलाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, "सभी को हिंदी दिवस की बधाई। हमें सभी भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। हम कई नई भाषाएं सीख सकते हैं, लेकिन हमें अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए।"

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story