Archived

बिहार में उजागर हुआ एक और बड़ा घोटाला, आरजेडी ने जदयू पर कसा तंज

Vikas Kumar
1 Nov 2017 12:00 PM IST
बिहार में उजागर हुआ एक और बड़ा घोटाला, आरजेडी ने जदयू पर कसा तंज
x
सृजन घोटाले के बाद बिहार में एक और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। जिसको लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे है। आरजेडी नेता...

पटना : सृजन घोटाले के बाद बिहार में एक और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। करीब चार करोड़ का यह नया घोटाला महादलित विकास मिशन में हुआ है। इस घोटाले को लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे है।

महादलित विकास मिशन में हुए घोटाले को लेकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह हर एक विभाग में नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं इससे तो यही लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रुतबा और इक़बाल धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है।

शिवानन्द तिवारी ने अपने बयान में कहा कि घोटालों का रिकॉर्ड बना रही है नीतीश सरकार। धान ख़रीद घोटाला, मेधा घोटाला, गर्भाशय घोटाला, दलित छात्रों की छात्रवृत्ति का घोटाला, सृजन घोटाला और अब महादलित विकास मिशन में घोटाला। अब तक इतने सारे घोटाले उजागर हुए है और न जाने कितने घोटाले उजागर होने के इंतजार में होंगे।

शिवानन्द तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनमे से प्रत्येक घोटाले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जी का एक ही बयान होता है, 'जांच का आदेश दे दिया गया है, दोषियों को बक्से नहीं जाएंगे।' फिर कुछ अंतराल के बाद नया घोटाला सामने आ जाता है। उन्होंने कहा बिहार के प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है। नीतीश कुमार का रूतबा और इक़बाल दोनों लगभग समाप्त हो गया है।

आपको बता दें विभाग इस घोटाले के सम्बन्ध में जल्द ही कुछ आईएएस अधिकारियों की गिरफ़्तारी की प्रक्रिया शुरू करने वाली हैं। विभाग का मानना है कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जिनके आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में तीन आईएएस अधिकारियों को आरोपी बनाया गया हैं।

सुशील मोदी ने लालू परिवार को दिया एक और बड़ा झटका, इस घोटाले की दोबारा होगी जांच

बिहार : सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत

फिर बढ़ी लालू-तेजस्वी की मुश्किलें, मानहानि का केस दर्ज

CBI और ED के समक्ष नहीं पेश होने की दी धमकी, भड़के तेजस्वी यादव

Next Story