
अच्छा तो इस वजह से घट रहा ई-वॉलेट का इस्तेमाल, वॉलिट्स इंडस्ट्री को बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : अगर आप भी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह साफ कर दिया है कि KYC यानि की 'नो योर कस्टमर' रूल सभी यूजर्स के लिए किसी भी वित्तीय लेन-देन के लिए अनिवार्य है। यह नियम मोबाइल वॉलिट्स प्लैटफॉर्म पर भी लागू होता है।
देखा जा रहा है मोबाइल वॉलिट पर केवाईस (KYC) अनिवार्य होने के बाद यूजर्स वॉलिट्स से मुंह मोड़ने लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे ट्रांजेक्शन में 95 फीसद का नुकसान देखने को मिला है। एक तरह से देखें तो KYC की प्रक्रिया डिजिटल इण्डिया को खत्म कर रही है या उस पर बड़ा दुष्प्रभाव डाल रही है।
आरबीआई ने पिछले साल कहा था कि मोबाइल वॉलिट कंपनियों को ग्राहकों से ऑथेंटिकेशन के पूरे दस्तावेज लेकर इनका वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है। इससे पहले वॉलेट के साथ KYC प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारिख 1 मार्च 2018 थी। इस डेडलाइन के दो महीने बाद भी यूजर्स ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक का दावा है कि उसके केवाईसी रजिस्टर्ड वॉलिट्स यूजर्स की संख्या 10 करोड़ हो गई है। कुछ वॉलिट यूजर्स ने KYC की न्यूनतम जरूरी जानकारियां दी हैं जबकि कुछ ने पूरे डीटेल्स दिए हैं। वहीं अमेजन इंडिया ने घोषणा की है की अमेजन पे पर उनकी 95 प्रतिशत ट्रांजैक्शंस खत्म हो गई हैं।
इससे पता लगता है की यूजर्स को वॉलेट का इस्तेमाल ना करने पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता। गौरतलब है कि वॉलेट में पहले से मौजूद पैसों का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन यूजर्स ने फिर भी KYC नहीं किया। वॉलेट ट्रांजैक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
माना जा रहा है यूजर्स KYC के कड़े नियमों से अब तंग आ चुकी है। फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, रेल टिकट और अब मोबाइल वॉलेट को भी आधार या KYC से लिंक करना होगा। ऐसा प्रतीत हो रहा है अगर यह ट्रेंड आगे भी रहता है तो हो सकता है की RBI के पास यह निर्णय वापस लेने या फिर इसे थोड़ा आसान बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें:
...तो इस वजह से RBI ने इस बैंक के ग्राहकों को दिया झटका, खाते से निकाल पाएंगे सिर्फ 1000 रुपये
बैंक अकांउट और आधार को लेकर RBI ने जारी किए ये नए नियम, आपका जानना बेहद जरुरी
RBI ने इस बैंक पर लगाई पाबंदी, ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 1000 रुपए ही निकाल पाएंगे
खुशखबरी: इस बैंक ने कैश की किल्लत दूर करने के लिए शुरू की नई सुविधा, अब बेधड़क निकालिए कैश
मोबाइल वॉलेट यूजर्स के लिए बड़ी खबर, RBI ने जारी किए नए निर्देश




