Archived

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार हुई लॉन्च, स्पीड और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Ekta singh
6 Nov 2017 8:33 AM GMT
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार हुई लॉन्च, स्पीड और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
x
कंपनी इसे जल्द ही तेज रफ्तार कार के शौकीनों को उपलब्ध कराएगी, इससे यह दुनिया की फास्टेस्ट प्रोडक्शन कार बन जाएगी.

नई दिल्ली: लास वेगास में चल रहे सेमा ऑटोमोटिव शो में अमेरिकी कार निर्माता कंपनी हेनेसी ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार पेश की है. वेनम एफ 5 नामक इस कार की अधिकतम रफ्तार 482 किमी प्रति घंटा होने का दावा किया जा रहा है.

अभी मौजूदा सबसे तेज रफ्तार कार बुगाती वेरॉन 16.4 सुपर स्पोर्ट है. लेकिन इसे खरीदने वालों को जल्द इसे बुक कराना पड़ेगा क्योंकि कंपनी महज 24 वेनम एफ 5 ही बनाएगी. कंपनी इसे जल्द ही तेज रफ्तार कार के शौकीनों को उपलब्ध कराएगी, इससे यह दुनिया की फास्टेस्ट प्रोडक्शन कार बन जाएगी.

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का बनाने को दुनिया की कंपनियों में होड़ लगी हैं. सबसे तेज रफ्तार कार बुगाती वेरॉन सुपर स्पोर्ट 1,200 बीएचपी की पावर उत्पन्न करती है. इस कार की अधिकतम रफ्तार 447 किमी/घंटा है. इसका नाम गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. वहीं स्वीडिश कार कोयनिगसेग 450 किमी/घंटा कर रफ्तार का दावा करती हैं.





खास तकनीक

वेनम एफ 5 में ट्विन टर्बोचाज्र्ड वी8 इंजन लगे हैं. इससे इसे 1600 बीएचपी की पावर मिलती हैं. इससे यह कार शून्य से 400 किमी/प्रति घंटा और फिर शून्य रफ्तार पर आने में महज 30 सेकंड का समय लेती हैं. इतनी रफ्तार पर पहुंचने और फिर शून्य रफ्तार पर आने का यह समय किसी भी अन्य कार से कम हैं. बुगाती शेरॉन इसके लिए 42 सेकंड का समय लेती हैं. जबकि कोयनिगसेग कार 36.44 सेकंड का दावा कर चुकी हैं.

इतनी तेज रफ्तार सहने के लिए कंपनी ने वेनम एफ 5 के लिए खास टायर बनाए हैं. इसमें सिंगल क्लच सेवन स्पीड ट्रांसमिशन है, जिससे इसे इतनी रफ्तार पाने में आसानी होती है.

कार की कीमत : 10.15 करोड़ रुपये

वेनम एफ 5 की अधिकतम रफ्तार: 482 किमी/घंटा

अब कंपनियों को देने होंगे लग्जरी कार के फीचर सभी कारों में, जाने क्या-क्या रहेंगे खूबियां




Next Story