Archived

कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल की रैली में सम्मान नहीं मिलने से 5 नेताओं ने दिया इस्तीफा

Vikas Kumar
4 Nov 2017 12:55 PM IST
कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल की रैली में सम्मान नहीं मिलने से 5 नेताओं ने दिया इस्तीफा
x
खबर आ रही है गुजरात चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, राहुल गांधी की चुनावी रैली में सम्मान नहीं मिलने से 5 कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है...

गुजरात : गुजरात में अगले महीने 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है। इसके लिए सभी पार्टियां अपने अपने अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की प्रक्रिया में लग गए हैं। कांग्रेस की जीत पक्की करने के लिए राहुल गांधी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लेकिन खबर है कि गुजरात में कांग्रेस के 5 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

इस चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नए तेवर और नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेकिन पांच कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। ऐसा लगता है कि गैरों को जोड़ने की कोशिश में राहुल गांधी अपने लोगों को भूलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में सम्मान नहीं मिलने से इन पांच कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल गुरुवार को वलसाड और वापी में राहुल की रैली के तुरंत बाद कांग्रेस के 5 सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका आरोप था कि रैली के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। इस इस्तीफे को अब बीजेपी जरूर भुनाने की कोशिश करेगी।

पार्टी से इस्तीफा देने वालों में वापी शहर महामंत्री रश्मि शाह, राजेश जैसवाल, जिला माइनॉरिटी कमिटी के उपप्रमुख प्रदीप शाह, खलील गोडाल और वापी शहर कांग्रेस माइनॉरिटी प्रमुख पिरु मकरानी शामिल हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने इनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया है।

आपको बता दें 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। पहले फेज़ में 19 जिले में वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरे फेज़ में 14 जिले में वोट डाले जाएंगे। अब ये देखना बड़ा दिलचप्स होगा कि इस सियासी उठा पटक के बीच गुजरात चुनाव में कौन सी पार्टी बाजी मारेगी।

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस के निमंत्रण पर BJP के बड़े नेता जाएंगे गुजरात, बीजेपी में मची खलबली

अब हार्दिक पटेल ने यह कहकर मचाई खलबली, उड़े होश

गुजरात चुनाव के लिए BJP के इस धांसू प्लान से विपक्ष में मची खलबली

गुजरात चुनाव को लेकर ये क्या बोले लालू, 8 नवंबर को मनाएंगे श्राद्ध दिवस

गुजरात चुनाव: हार्दिक की ये 'पांचवीं शर्त' कांग्रेस के लिए बनी गले की हड्डी, क्या कर पाएगी पूरी?

Next Story