अजब गजब

60 साल के बुजुर्ग को हो गई 20 बर्ष की नवयुवती से मोहब्बत फिर...

Desk Editor
26 Sept 2022 1:28 PM IST
60 साल के बुजुर्ग को हो गई 20 बर्ष की नवयुवती से मोहब्बत फिर...
x

बह कहाबत है प्यार अंधा होता है जी यह कहाबत पाकिस्तान मे इन दिनो सटीक बैठती है दरसल इन दिनो एक सोशलमीडिया पर एक पाकिस्तानी कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे युवती का प्रेमी करीब ६० साल का है बही प्रेमिका की उम्र करीब २० बर्ष बताई जा रही है । दोनो मे प्यार हो गया और जब परिवार को इसकी भनक लगी तो परिवार ने इसका बिरोध किया तो दोनो ने शादी कर ली ।

अब यह वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा । लोग तरह तरह के कमेंट कर प्रेमी युगल की सोशलमीडिया पर जमकर खिचाई कर रहे है ।दरसल60 साल के अशरफ अली, 20 साल की अंबर को दिल दे बैठे. दोनों ने लव मैरिज कर ली. शुरुआत में अंबर के परिवार ने अशरफ की उम्र के कारण शादी पर ऐतराज जताया, लेकिन आखिरी में जीत मोहब्बफत की हुई. अशरफ और अंबर की लव स्टो्री का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. पाकिस्ता्न के रहने वाले इस शादीशुदा कपल की उम्र में 40 साल का अंतर है. 60 साल के अशरफ अली की कॉस्मेाटिक की दुकान थी

जो कोरोना काल में बंद हो गई. इसी दुकान पर अंबर लिपिस्ट क, पाउडर, परफ्यूम, आईलाइनर खरीदने आती थीं. अशरफ के मुताबिक- दुकान पर जब ये आईं तो मैं इन्हें पसंद आ गया. इसके बाद सिलसिला आगे बढ़ गया. अंबर ने बताया कि अशरफ की दुकान पर इसलिए कॉस्मेईटिक खरीदने जाती थीं, क्यों कि जो चीजें इनके यहां मिलती थी, उनकी क्वाशलिटी काफी शानदार थी.

दुकान में मुलाकात के दौरान दोनों में आपसी समझ बननी शुरू हुई. अशरफ ने बताया कि सभी भाई-बहनों में वह सबसे बड़े थे. सभी की शादी उन्होंने ही करवाई. केवल उन्हीं की शादी रह गई थी. इसी दौरान अंबर दुकान पर आईं तो तो उन्हें काफी अच्छीे लगी. अंबर ने ही अशरफ अली को प्रपोज किया. अंबर के प्रपोज की बात सुनकर अशरफ अली को काफी अच्छाी लगा, उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ी बात थी.

अशरफ अली से जब उम्र के अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंेने कहा कि जब मोहब्बयत होती है तो यह सब चीजें मायने नहीं रखती हैं. लोगों को अजीब लग सकता है पर मोहब्बहत किसी भी उम्र में हो सकती है. 'एजगैप' पर अंबर ने कहा मोहब्बलत की कोई उम्र नहीं होती है

. मुझे तो इनका व्य‍वहार काफी अच्छाै लगा. उम्र का क्या. है? उम्र का कुछ नहीं होता, लेकिन इनके जैसा इंसान मुझे कभी नहीं मिलता. क्या किसी ने रिश्ते पर ऐतराज जताया?

इस पर अंबर ने कहा कि कई लोग इस रिश्तेे के खिलाफ थे, लेकिन जब प्याेर हो जाता है तो फिर दुनिया क्याा कर सकती है. अशरफ अली ने बताया कि उनके परिवार में सभी लोग इस रिश्ते से काफी खुश थे. अंबर ने बतौर शौहर अशरफ अली की तारीफ की. अंबर ने कहा कि वह उनकी हर चीज का ध्याीन रखते हैं.

Desk Editor

Desk Editor

    Next Story