अजब गजब

घूमने आयी खूबसूरत टूरिट्स महिला का बनमानुष ने लिया चुम्मा, वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल जानिए दिलचस्प कहानी

Desk Editor
27 Aug 2022 12:57 PM
घूमने आयी खूबसूरत टूरिट्स महिला का बनमानुष ने लिया चुम्मा, वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल जानिए दिलचस्प कहानी
x

कहते हैं कि मनुष्य के पूर्वज वनमानुष थे. उन्होंने ने ही सीखते-सीखते आज इंसान का रूप ले लिया है. इस प्रक्रिया में हजारों साल लगे हैं. बंदरों और चिम्पांजी को इनके बाद का रुप माना जाता है. एशिया में आरंगुटान को वनमानुष की अब अकेली बची प्रजाति के तौर पर जाना जाता है. थाईलैंड के एक चिड़ियाघर में रहने वाले आरंगुटान को वहां के कर्मचारी ठरकी मानते हैं. आखिर ऐसा उसे कहा भी क्यों ना जाए? उसकी हरकतें ही कुछ ऐसी है. इस नटखट आरंगुटान का दिल वहां आने वाली महिला टूरिट्स पर आ जाता है.


इसके बाद वो उनके साथ जबरदस्ती भी करने लगता है. लोग आरंगुटान की इस हरकत को एन्जॉय करते हैं जिसकी वजह से ये वायरल हो गया है. हाल ही में एक महिला के साथ उसने फिर से ऐसी ही हरकत की. उसने पहले महिला को पकड़ा और उसकी छाती पकड़ने लगा. फिर खींचकर उसे किस करने लगा. दोस्तों के साथ आई थी घूमने ताजा मामला 15 अगस्त का है. इस महिला टूरिस्ट का नाम एंजेल ओरंगलोर है. बैंकाक के सफारी वर्ल्ड में एंजेल घूमने गई थी.


लेकिन वहां जब वो अपने दोस्तों के साथ घूम रही आरंगुटान उसके नजदीक आया. उसने एंजेल को अपने पास खींचा और उसकी बॉडी को यहां-वहां टच करने लगा. इसके बाद उसने एंजेल के होंठों पर किस किया. इसे देखकर बाकी टूरिस्ट्स भी हैरान रह गए थे. खासकर एंजेल को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ किया हो रहा है. हालांकि, सामने आरंगुटान था, इस कारण एंजेल को हंसी आ गई. महिला को भी लगा क्यूट इस पूरी घटना पर एंजेल ने कहा कि लगता है


त,आरंगुटान उसपर प्यार लुटा रहा था. वो वैसे भी काफी क्यूट था. उसके दोस्तों को भी ये घटना बेहद फनी लगी. इसके बाद आरंगुटान ने उसे जाने दिया. उसने महिला को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. एंजेल के एक दोस्त ने बताया कि ऐसा करने के दौरान आरंगुटान भी काफी खुश था. ऐसा पहली बार नहीं है कि इस आरंगुटान ने ऐसी हरकत की थी. इसके पहले भी कई महिला टूरिस्ट्स के साथ इस ठरकी आरंगुटान ने ऐसा किया है. लेकिन जानवर समझकर सब इसे मजाक में ले लेते हैं

Next Story