नागिन ने Live कैमरे के सामने दिया सांप का बच्चे को जन्म, देंखे ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, आपने सुना या पढ़ा होगा कि मादा सांप या नागिन के गर्भ से पहले अंडा बाहर आता है, फिर उसमें से कुछ दिन बाद सपोला (सांप का बच्चा) निकलता है। हालांकि यह फैक्ट सही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप की हर प्रजाति में ऐसा नहीं होता। कुछ मादा सांप गंडे की बजाए अपने गर्भ से सीधे बच्चे को जन्म देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है
इंटरनेट पर वीडियो देख लोग हैरान इंटरनेट पर सामने आए मादा सांप की डिलीवरी का ये वीडियो यूजर्स को हैरान कर रहा है। सबसे बड़ा झटका उन्हें लगा है जो अब तक समझते थे कि सांप अंडे से बाहर निकलता है। जी हां वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा सांप के गर्भ से बच्चा जन्म ले रहा है, वे पूरा वाक्या नागिन के सामने लगे कैमरे में कैद हो गया। ट्विटर पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। 59 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 26 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
गर्भ से निकला सांप का बच्चा मादा सांप की डिलीवरी को लाइव कैमरे में रिकॉर्ड किया गया, अन्य लोगों को भी दिखाया जा सकते कि सांप सीधे बच्चों को भी जन्म दे सकते हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी है।
We all thought snakes reproduce by laying eggs…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 30, 2021
Not all.Some produce young by hatching of eggs stored inside the body of the https://t.co/VSmSrTMOHj this one from Brazil.
(From SM) pic.twitter.com/TdQdvWC1x4
कैमरे के सामने बच्चे को दिया जन्म वीडियो शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा, 'हम सभी सोचते हैं कि सांप अंडे देकर प्रजनन करते हैं, हालांकि सभी ऐसा नहीं करते, कुछ सांप शरीर के अंदर जमा अंडों से बच्चे पैदा करते हैं, जैसा कि ब्राजील में कुछ इस तरह से एक मादा सांप ने किया।' वीडियो किसी चिड़िया घर या सांप संग्रहालय का लग रहा है। गहरे हरे रंग की मादा सांप अपने गर्भ से ब्राउन रंग के एक बच्चे को जन्म देती है। गर्भ से निकलने के बाद बच्चा अपनी मां के साथ ही पेड़ की डाली से लिपट जाता है।