अजब गजब

हाथी का बच्चा कैसे फिसला, वीडियो देखकर नही रोक पायेंगे हंसी

हाथी का बच्चा कैसे फिसला, वीडियो देखकर नही रोक पायेंगे हंसी
x

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक शानदार वीडियो को शेयर किया है जिसमें एक हाथी का बच्चा ढलान से सरकता दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर आप हंस-हंसकर हो लोटपोट हो जाएंगे. जंगल में ढलान देखने के बाद हाथी का बच्चा लेट गया और फिसलकर मस्ती करने लगा.

इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बारिश के बाद ढलान गीली हुई तो हाथी उसपर फिसलकर मस्ती करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा नीचे उतरने के लिए आगे बढ़ता है. नीचे उतरने की कोशिश करता है. वो पैरों को नीचे करता है और फिसल जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बच्चों में फिसलने की कला जीन्स में ही होती है. सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 25 जून को शेयर किया था. अब तक इस वीडियो कई लाख लोग देख चुके हैं. कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं.


Next Story