अजब गजब

विश्व मे कोरोना प्रभावित देशो के मद्देनजर भारत की स्थिति जान लीजिए ...ये 22 मई यानी कल के आँकड़े है......

Shiv Kumar Mishra
24 May 2020 2:07 PM IST
विश्व मे कोरोना प्रभावित देशो के मद्देनजर भारत की स्थिति जान लीजिए ...ये 22 मई यानी कल के आँकड़े है......
x

विश्व मे कोरोना प्रभावित देशो के मद्देनजर भारत की स्थिति जान लीजिए ...ये 22 मई के आँकड़े है......

- प्रतिदिन नए केस के मामले विश्व मे चौथे नम्बर पर आ गया है (6568 )

- कोरोना के एक्टिव केस के मामले विश्व मे पाँचवे नम्बर पर आ गया है (69244)

- प्रतिदिन कोरोना से मृत्यु के मामले विश्व मे सातवे नम्बर पर आ गया है (142)

अब ग़जब का एक ओर आंकड़ा समझिए कोरोना के टेस्टिंग में भारत 138 वे नम्बर पर है भारत प्रति 10 लाख लोगों में सिर्फ 1973 टेस्ट कर रहा है ........उसके बावजूद भी विश्व में कोरोना के टोटल केस में मामले भारत ग्यारहवे नम्बर पर है (124794)

अगर टेस्टिंग के हिसाब से उपरोक्त आंकड़ो को परखा जाए तो आप खुद सोचिए कोरोना की स्थिति देश मे किस कदर गम्भीर रूप अख्तियार कर चुकी है......

सभी आँकड़े वर्ल्ड मीटर.इन्फो से लिये गए हैं

Next Story