इश्क की पीगें पीते पकडे गए गए प्रेमी युगल, ग्रमीणो ने जमकर कर दी धुनाई
इश्क की पीगें पीना प्रेमी युगल को भारी पड गया ,दरसल शादीशुदा का एक युवक से प्यार हो गया ।वह धीरे धीरे एक दूसरे से दूरियां बर्दाश्त नही कर पाए,तो दोनो प्रेमी युगल ने एक दूसरे से मिलने का वादा किया ,तो युवक ने बिना देरी करते हुए रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर जा धमका ।
बही रात के अन्धेरे मे प्रेमी प्रेमिका प्यार की पीगें पी रहे थे इसी दौरान ग्रमीणो को भनक लग गई ।और ग्रमीणो ने दोनो प्रेमी प्रेमिका को पकड लिय़ा।
दरसल शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी को गांव वालों ने पहले रस्सी से बांधा फिर प्रेम का भूत उतारा.
खबर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उलडंडा पंचायत के बागी गांव की है. जहां अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसका बॉयफ्रेंड बुधवार की रात गांव पहुंचा था. गांव वालों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर दोनों की पिटाई कर दी
. कुछ तमाशबीन लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़का रमकंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड मायके आयी हुई है तो लड़का रात में ही मिलने बागी गांव पहुंच गया. शादी के बाद वाला इश्क फरमाते ग्रामीणों ने शादीशुदा महिला को उसके आशिक के साथ पकड़ लिया. फिर दोनों की पिटाई कर दी.