Archived

दो आईएएस अधिकारीयों की शादी बनी चर्चा का विषय, जानिए क्यों?

दो आईएएस अधिकारीयों की शादी बनी चर्चा का विषय, जानिए क्यों?
x
उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , राजस्थान , आईएएस अधिकारी , आईएएस प्रीति यादव , आईएएस दिलीप यादव , आईएएस की शादी, दहेज रहित शादी , स्पेशल कवरेज , स्पेशल कवरेज न्यूज , खंडवा मध्यप्रदेश
यूपी की मूलतः निवासी आईएएस अधिकारी प्रीति यादव ने राजस्थान निवासी आईएएस अधिकारी दिलीप यादव से कोर्ट में जिस सादगी से शादी की वह चर्चा का विषय बन गई है। यह शादी खंडवा के कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई, जिसे वहां के कलेक्टर अभिषेक सिंह ने सम्पन्न करवाया और मौके के गवाह भी बने.

प्रीति यादव मूलत: उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और अभी मध्यप्रदेश कैडर में खंडवा में पदस्थ हैं. वहीं दिलीप जयपुर के रहने वाले हैं और अभी नागालैंड में पदस्थ हैं.




प्रीति से शादी करने के लिए दिलीप खुद खंडवा आये और उन्हें वरमाला पहनाई. दोनों ने कहा कि हमने इसलिए ऐसी शादी कि ताकि लोगों को बता सकें कि कम खर्च में सादगी से शादी हो सकती है, आप उसमें पैसा न बहाएं. जितना अपनी हैसियत में हो खर्च करें वरना कर्ज आदि न लें. समाज में दहेज़ प्रथा जैसी दूषित बिमारी को दूर भगाये.
Next Story