जब 25 साल की उर्फी जावेद बिना अंडरगारमेंट के आ गई सबके सामने!
जावेद उर्फी इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई है! आए दिन वह किसी न किसी कारण से चर्चा में आई रहती है! खास करके उनकी हर बार पहनी हुई ड्रेस जरूर चर्चा का विषय बनती है! उन्होंने अभी तक जितनी भी ड्रेस पहनी है सभी को लेकर वह वायरल हुई है!उनकी ड्रेस में कुछ न कुछ खास होता है! हालांकि उन्हें हर बार अपनी ड्रेस की वजह से उन्हें हर बार ट्रोल भी होना पड़ा है!
जावेद उर्फी इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई है! आए दिन वह किसी न किसी कारण से चर्चा में आई रहती है! खास करके उनकी हर बार पहनी हुई ड्रेस जरूर चर्चा का विषय बनती है! उन्होंने अभी तक जितनी भी ड्रेस पहनी है सभी को लेकर वह वायरल हुई है!उनकी ड्रेस में कुछ न कुछ खास होता है! हालांकि उन्हें हर बार अपनी ड्रेस की वजह से उन्हें हर बार ट्रोल भी होना पड़ा है!
उन्होंने इस गाउन में अपने काफी बोल्ड अंदाज में फोटो क्लिक करवाई हैं! सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही जावेद उर्फी भी वायरल होना शुरू हो जाती है! हालांकि ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया!वह हर बार अपनी ड्रेस को लेकर वायरल हुई है!
अगर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो गूगल पर सर्च करें! बिज़नेस हेल्प शर्मा जी! आपको पैसे कमाने के तरीको के बारे मे बताया जायेगा! जावेद उर्फी ने अपने कपड़ों को लेकर कहा है कि वह अपने कपड़ों से ज्यादा है! क्यों हर बार उनके कपड़ों की चर्चा की जाती है! उनकी चर्चा क्यों नहीं की जाती है! जावेद उर्फी ने यह भी कहा कि वह जो कुछ भी पहनती है बेशक वह बिकनी हो, अन्य कपड़े हो, यहां तक कि अगर वह सूट सलवार भी पहनती है तो लोगों ने ट्रोल ही किया है! उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता! बस वह जो भी करती हैं वह वही करती हैं जिसमें वह खुश है!
जावेद उर्फी ने कहा कि वह इस प्रकार के ड्रेस अटेंशन पाने के लिए नहीं पहनती हैं! बल्कि उनकी सारी ड्रेस यूनिक है! वह ऐसी ड्रेस इसलिए पहनती क्योंकि उन्हें यूनिक ड्रेस पहनना अच्छा लगता है! खैर जो भी हो जावेद उर्फी ने कम समय में अपने नाम की चर्चा चारों तरफ कर रखी है!
अगर आप ₹1 में कोई भी प्रोडक्ट किसी भी वेबसाइट से खरीदना चाहते हैं तो गूगल पर सर्च करें Oyehoye. In! यहां पर आप प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं और सबसे सस्ती खरीदारी भी कर सकती हो! लाखों लोग इसका फायदा उठा चुके है!