अजब गजब

जब शादी मंडप पर दूल्हे के पास पहुंच गई एक्स पार्टनर फिर..

Desk Editor
8 Oct 2022 12:00 PM IST
जब शादी मंडप पर दूल्हे के पास पहुंच गई एक्स पार्टनर फिर..
x

भारत समेत दुनियाभर से शादियों के सीजन के दौरान दूल्हे दुल्हन की खूब सारी कहानियां सामने आती हैं. कई बार दूल्हा तो कई बार दुल्हन अपनी फनी हरकतों से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच शादियों में कई ट्विस्ट की भी घटनाएं सामने आई हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शादी के मंडप पर ही दूल्हे की एक्स पहुंच गई और बवाल काट दिया. उसने सबके सामने ऐसी हरकत कर दी कि दूल्हे को शर्मसार होना पड़ा. यह बात छिपाई थी कि उसकी एक एक्स है

दरअसल, यह घटना ब्रिटेन के एक शहर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को लेकर काफी खुश थे और शादी का दिन भी तय हो गया और मेहमानों को कार्ड तक भी भेज दिया गया था. सारी तैयारियां हो चुकी थीं और शादी का दिन भी आ गया. सभी मेहमान पहुंच चुके थे. दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन से यह बात छिपाई थी कि उसकी एक एक्स है.

यही बात उसको भारी पड़ गई. मौजूद सभी लोग हक्का बक्का रह गए शादी के दिन दूल्हे की एक्स वहां मंडप में पहुंच गई. उसने पहले तो खूब खाया और सबके साथ गाना भी गाया. इसके बाद जैसे ही जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ वह ऊपर स्टेज पर पहुंच गई. उसने दूल्हे को गाली थी और गिलास से भरा पानी दूल्हे के मुंह पर फेंक दिया. यह पूरी कहानी के बाद मेहमान सही वहां मौजूद सभी लोग हक्का बक्का रह गए.

किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो गया और क्यों हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले तो दूल्हे की एक्स दूसरी तरफ गई और फिर एक मेहमान से पानी का गिलास लेती हैं और सीधा जाकर दूल्हे के मुंह पर पानी फेंक देती हैं और खुद वहां से चली जाती हैं. फिलहाल घटना के बाद दूल्हे को सबको बताना पड़ा कि वह कौन थी और उससे उसका क्या संबंध था. गनीमत यह रही कि उसकी शादी पार हो गई.

Next Story