अजब गजब

महिला को पॉर्न देखने की लत, जिंदगी हुई तबाह जानिए क्या है पूरा मामला!

Shiv Kumar Mishra
23 Dec 2021 7:16 PM IST
महिला को पॉर्न देखने की लत, जिंदगी हुई तबाह जानिए क्या है पूरा मामला!
x

नई दिल्ली: कुछ लोगों को पॉर्न देखने की ऐसी लत होती है कि वो इसके बगैर रह ही नहीं पातें. ये आदत उनकी आम दिनचर्या में शामिल हो जाती है. कुछ लोग इस आदत की गिरफ्त में इस हद तक आ जाते हैं कि चाहकर भी इसे पीछा नहीं छुड़ा पाते. कईयों ने इस आदत की वजह से अपनी जिंदगी तक खराब कर ली है. एक पॉर्न एडिक्ट महिला ने ऐसी ही अपनी कहानी शेयर की है. महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे उसकी इस आदत ने उसकी सेक्स लाइफ तबाह कर दी है.

महिला ने लिखा, 'अपनी बेडरूम लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए मैंने पॉर्न देखना शुरू किया. मैं अपने पार्टनर के साथ अच्छा अनुभव लेना चाहती थी और सबसे ज्यादा मुझे ये जानने के इच्छा थी कि मैं जो कर रही हूं, वो सही है या नहीं. पॉर्न वेबसाइट के बारे में सर्च करते ही मुझे कई सारे ऑप्शन मिल गए. कुछ-कुछ वीडियोज में मुझे वॉयलेंट एक्टिविटी भी देखने को मिली. वीडियो में महिलाएं जिस तरह इन एक्टिविटी को एक्सेप्ट कर रही थीं, उससे मुझे ये सब नॉर्मल लगने लगा.'

'मैं ऐसी चीजें ढूंढ रही थी जो मुझे अच्छी भले ना लगे लेकिन उन्हें 'कूल' माना जाए. मैं फिजिकल इंटीमेसी को उसी तरह एंजॉय करना चाहती थी जैसे कि मुझे शॉपिंग के समय महसूस होता है. मैं ऐसे मूव्स करना चाहती थी ताकि मैं अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकूं. पॉर्न देखकर मुझे लगा कि सेक्स के समय मेरा पार्टनर मेरे साथ कैसा भी व्यवहार करे, भले ही वो हिंसक हो लेकिन मुझे उसे चुपचाप स्वीकार ही करना है. मुझे ये नहीं कहना चाहिए कि मुझे उसकी ये हरकत पसंद नहीं आ रही. मेरे मन में ये ख्याल घर कर चुका था कि नॉर्मल लोग ऐसे ही इंटिमेट होते हैं. पुरुष जो भी करे, महिला उसे मना नहीं कर सकती.'

'जब मैंने पहली बार संबंध बनाए तो अपने पार्टनर को उन किसी भी हरकतों के लिए मना नहीं कर पाई जो मुझे अच्छी नहीं लग रही थीं. शायद ये मुझ पर पॉर्न का ही असर था. मेरे मन में यही बात थी कि मुझे अपनी तरफ से कुछ मना नहीं करना है. मुझे खुद पर गुस्सा आने लगा था कि मैं कैसे इन चीजों को सामान्य समझने लगी हूं. पॉर्न देखने की वजह से मैं सेक्स एंजॉय करना ही भूल गई.'

पॉर्न का असर मुझ पर कुछ सालों तक रहा. मैं इसकी वजह से काफी असुरक्षित महसूस करने लगी थी क्योंकि मैं किसी भी वॉयलेंस का विरोध नहीं कर पाती थी. मैं इस फीलिंग को जितना समझना चाह रही थी, पॉर्न वीडियो की वजह से उतनी ही खराब होती जा रही थी. मेरी कोई भी सहेली पॉर्न देखने के बारे में बात नहीं करती थी. वो प्यार और रोमांस की बातें करती थी जो मुझे ज्यादा नॉर्मल लगता था.

मैंने कभी अपने किसी दोस्त को नहीं बताया कि मुझे पॉर्न देखने की लत है. मेरा मन होता था कि मैं पूछूं कि क्या इंटीमेसी के दौरान वॉयलेंट होना भी आम बात है.' 'जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ती गई, चीजों को लेकर मेरी समझ भी बढ़ती गई. मैं अपनी पसंद-नापसंद को और बेहतर तरीके से जानने लगी.

पॉर्न की वजह से अपने इतने साल बर्बाद करने के बाद मुझे समझ आया कि इंटीमेसी इमोशनल अटैचमेंट और कनेक्शन के बारे में है जिसमें दो लोग बराबर तरीके से अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं. किसी भी एक्टिविटी में दोनों की मंजूरी होनी जरूरी है, तभी इसका लुत्फ उठाया जा सकता है.' अंत में महिला ने लिखा, 'मैं ये नहीं कह रही कि पॉर्न बुरी चीज है लेकिन इसमें दिखाए जाने वाले हिंसक और आक्रामक हरकतों पर रोक लगनी चाहिए. ये पॉर्न देखने वालो को कंफ्यूज करने का काम करता है. इसकी वजह से लोग गलत चीजों को सही मानने लगते हैं और अपने पार्टनर के साथ वही हरकतें करने की कोशिश करते हैं. सेक्स लाइफ बेहतर बनाने के लिए पार्टनर के साथ सभ्य तरीके से पेश आना बहुत जरूरी है.'


Next Story