VIDEO: इस शख्स को नदी में उतरना पड़ा महंगा, फंसा बर्फ के नीचे फिर...
जहां एक शख्स ठंडे पानी के अंदर तैरते-तैरते बर्फ के नीचे फंस जाता है, वो शख्स पानी के अंदर खुली जगह ढूंढता दिख रहा है लेकिन
नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का नदी में स्वीमिंग करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह शख्स नदी में तैरते-तैरते बर्फ के नीचे फंस जाता है।
दरअसल, ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है। जहां एक शख्स ठंडे पानी के अंदर तैरते-तैरते बर्फ के नीचे फंस जाता है। वो शख्स पानी के अंदर खुली जगह ढूंढता दिख रहा है लेकिन उसे कही भी खुली जगह नहीं मिल रहा है।
गनीमत रही की दोस्तों ने उनकी जान बचा ली। वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि एक शख्स पानी में उतरता है और बर्फ के नीचे तैर रहा है। सांस लेने के लिए जैसे ही उसने सिर को उठाया तो जोर से बर्फ लगी और सांस लेने में परेशानी होने लगी।
लेकिन उस शख्स को खतरे में देख उसके दोस्त ने बिना सोचे समझे पानी में कूद गया और बर्फ को तोड़कर दोस्त को बाहर निकाल लिया। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है, एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है यही सच्ची दोस्ती होती है!'