YSR कांग्रेस के इन पांच संसद सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, लोकसभा अध्यक्ष ने किया मंजूर

Update: 2018-06-22 10:46 GMT
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वाई एस आर कांग्रेस के पांच सांसदों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इन सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की पार्टी की मांग को केंद्र द्वारा खारिज किए जाने पर संसद के बजट सत्र के दौरान इस्तीफा दे दिया था। 

लोकसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार एम राजामोहन रेड्डी , पी वी एम रेड्डी , वाई एस अविनाश रेड्डी , वाई वी सुब्बा रेड्डी और वी पी राव के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं। इन सांसदों के इस्तीफे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें यह जानने के लिए बुलाया था कि कहीं उन्होंने यह कदम किसी दबाव में तो नहीं उठाया। आंध्र प्रदेश में 2019 में विधानसभा चुनाव होना है।

 वाईएसआर कांग्रेस का सदन में नौ सदस्य थे, अब इस पार्टी के चार सदस्य रह गए है। इन सदस्यों ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नाराज थे।
Tags:    

Similar News